Rajsamand पर्युषण महापर्व के तहत तीसरे दिन मनाया सामामिक दिवस
नाथद्वारा श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अहिल्या कुंड जैन स्थानक पर पर्युषण पर्व के अवसर पर साध्वी कमलप्रभा ने दया व्रत के अवसर पर कहा कि मां शब्द जितना छोटा है उतना ही विराट है।उन्होंने कहा कि एक मां जन्म देने वाली है एक धरती मां होती है, जो जगत की मां है, प्राणियों का आधार होती है।इस मां शब्द में ही ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश का निवास है। उन्होंने कहा कि हर सुबह माता-पिता और बड़े-बुजुर्गों को प्रणाम करना चाहिए, उनका सम्मान करना, कहना मानना हमारा अनिवार्य संस्कार है। उन्होंने कहा कि जिन मां-बाप ने हमें अंगुली पकड़ कर चलना और जीना सिखाया, बुढ़ापे में हमें भी उनका सहारा बनना है, यही जीवन का सत्कर्म है। साध्वी लब्धि प्रभा ने कहा कि पर्युषण का आज का दिन ज्ञान दर्शन चरित्र की आराधना का संदेश दे रहा है। उन्होंने कहा कि बाकी त्यौहार में तो शरीर का शृंगार किया जाता है, लेकिन पर्युषण पर्व में आत्मा का श्रृंगार किया जाता है। मंगलवार को दया दिवस मनाया गया, जिसमें लगभग 150 श्रावक-श्राविकाओ ने दया तप की आराधना की। 14 वर्षीय वीरल डागलिया ने चार, भाविका व निविका मेहता ने तेले के प्रत्याख्यान लिए।
‘अध्यात्म के शिखर की साधना सामायिक’
तेरापंथ सभा भवन में साध्वी मंजूयशा ठाणा 4 के सान्निध्य में सामायिक दिवस मनाया गया। साध्वी ने पूरी विधि पूर्वक यानी त्रिपदी वंदना, 10 मिनट जप का प्रयोग, कुछ देर के लिए प्रेक्षाध्यान का प्रयोग, बाकी का समय स्वाध्याय में पूरा किया। उन्होंने 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के पूर्व भव क्रमश 1, 2, 3, 16 वें, 17वें तक की प्रेरणापद घटनाओं को बताया। सामायिक का अर्थ है समता भाव में रमण करना। सामयिक में कषाय का विसर्जन हो, जिससे व्यक्ति मानव से महामानव बनता है। समता की साधना से हम अपनी इंद्रियों और मन को अंतर्मुखी बना स्थिर एवं पूर्ण आनंदमय बना सकते हैं। साध्वी चिन्मय प्रभा, इंदु प्रभा, साध्वी मानस प्रभा ने गीत व भाषण द्वारा अपनी अभिव्यक्ति दी।