Aapka Rajasthan

Rajsamand ‘बारिश से पहले बनाए 1100 फार्म पौंड, विकसित करें पिकनिक स्पॉट’

 
Rajsamand ‘बारिश से पहले बनाए 1100 फार्म पौंड, विकसित करें पिकनिक स्पॉट’

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,  जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने बुधवार को जिला परिषद में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की मैराथन बैठक ली।  मनरेगा की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने अपूर्ण कार्य 15 मार्च तक हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिए। जियो टैगिंग के संबंध में कहा कि सभी विकास अधिकारी जेटीए के माध्यम से यह कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें और अगली समीक्षा बैठक में एईएन और जेटीए को भी साथ लाएं। ग्रामीण क्षेत्र में विजिट के दौरान नरेगा के लाभार्थी ग्रामीणों से जरूर मिले और फीडबैक लें। विकास अधिकारियों की ओर से नरेगा अंतर्गत हुए मॉडल विकास कार्यों को जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया, इस पर कलक्टर ने सफलता की कहानियाँ तैयार कर इन कार्यों को आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि 27694 सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का सत्यापन अभी भी शेष है। इसमें ग्राम सभाओं से सहयोग अपेक्षित है, इस पर कलक्टर ने सभी बीडीओ को सत्यापन संबंधी कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

तीन दिन में लम्बित आवेदन करें निस्तारित

मिशन श्रम संबल की समीक्षा में कलक्टर ने निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना में किए गए आवेदनों में ग्राम पंचायतों द्वारा जारी होने वाले 100 दिवस के प्रमाण पत्र में देरी पर कहा कि सभी विकास अधिकारी तीन दिन के अंदर लंबित आवेदन निस्तारित करें। जिले में अब तक 5000 श्रमिकों के बच्चों को लाभान्वित किया जा चुका है, जो अभी भी काफी कम है। हमें हर एक पात्र निर्माण श्रमिक के बच्चे को लाभान्वित करना है।

स्वीकृत कार्यों को जल्द करें पूरा

बैठक में एमपीलैड तथा एमएलएलैड के तहत स्वीकृत कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। इन कार्यों की पंचायत समिति वार समीक्षा की। मगरा क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम तथा डीएमएफटी के तहत लंबित कार्यों को भी जल्द पूरा करने हेतु कहा। कुंभलगढ़ क्षेत्र में आंगनवाडी केंद्र के छत मरम्मत जैसे छोटे कार्य समय से पूर्ण नहीं होने पर कलक्टर ने नाराजगी जताई और कहा कि कार्यों को लंबित रखना स्वीकार्य नहीं है।

शौचालयों की स्थिति सुधारें

कलक्टर ने कहा कि अधिकारी सभी ग्राम पंचायतों में प्रवेश द्वार पर लिगसी वेस्ट हटाने का कार्य पूर्ण करें। सामुदायिक शौचालय की समीक्षा के दौरान सीईओ ने बताया कि 2024-25 में 61 सामुदायिक शौचालय स्वीकृत हुए हैं। कलक्टर ने सामुदायिक शौचालय के लंबित कार्य जल्द गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने तथा रनिंग वॉटर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।