Aapka Rajasthan

Rajsamand आधार जन आधार प्रमाणीकरण कार्य बना शिक्षकों के गले की फांस

 
Rajsamand आधार जन आधार प्रमाणीकरण कार्य बना शिक्षकों के गले की फांस

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  शिक्षा विभाग राजस्थान की आधार जन आधार प्रमाणीकरण योजना शिक्षकों के गले की फांस बनती जा रही है। विद्यार्थियों के जन आधार तथा आधार कार्ड के प्रमाणीकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग की ओर से शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है। शिक्षक इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास भी कर रहे हैं परंतु अभिभावकों की उदासीनता तथा विद्यार्थियों के दस्तावेजों में विभिन्नता एवं तकनीकी खामियों के कारण यह कार्य दुष्कर होता जा रहा है। राजस्थान शिक्षक संघ के सतीश आचार्य एवं राजेंद्र चारण ने बताया कि शिक्षकों का सपूर्ण प्रयास है कि शत-प्रतिशत छात्र -छात्राओं का आधार-जनाधार प्रमाणीकरण हो जाए। कुछ अभिभावक तो ऐसे हैं जिन्होंने बच्चों के आधार कार्ड भी नहीं बनाए हैं और उनके बालक विद्यालय में लगातार उपस्थित भी नहीं रहते। ऐसे में उनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है।

विभाग द्वारा पीईईओ स्तर पर इस कार्य के लिए लगाए जाने वाले अधिकांश शिविर लगे ही नहीं या महज खानापूर्ति के लिए लगाए गए, जिससे विद्यार्थी यह कार्य नहीं करवा सके। अब बाजार में उक्त कार्य के लिए मनमाना शुल्क वसूला जा रहा है, जिसे ग्रामीण छात्र- छात्राएं वहन नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला की ओर से शिक्षा शासन सचिव आशीष व्यास को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया कि आधार-जन आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए। इस अवसर पर जिला संयोजक शंकर लाल माली, सहसंयोजक सुजीत कुमार त्रिपाठी, राजेश सोनी, राजेश्वर त्रिपाठी, ऋषिकेश गुर्जर, तिलकेश त्रिपाठी, मनोज सूलिया, किरण माली, आराधना त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।