Aapka Rajasthan

Rajsamand निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 116 मरीजों को परामर्श दिया गया

 
Rajsamand निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 116 मरीजों को परामर्श दिया गया

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  आयुर्वेद विभाग और धूतपापेश्वर फार्मा के संयुक्त तत्वावधान में आयुर्वेद चिकित्सालय परिसर नाथद्वारा में निशुल्क वात रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर प्रभारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त निदेशक डॉ. डीडी शर्मा व डॉ. मनोज भटनागर आयुर्वेद विभाग संभाग उदयपुर व कमलेश, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हरीश गहलोत के सान्निध्य में किया गया। शिविर में डॉ. दिव्यप्रकाश स्वर्णकार व डॉ. राजेन्द्र कुमार जांगिड एवं डॉ. गीतांजली की ओर से 116 मरीजों की जांच कर निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श देकर उपचार व निशुल्क दवाइयों का वितरण किया।

साथ ही फार्मा के टेक्निशियन संदीप ने 103 मरीजों की बीएमडी मशीन से हड्डियों में कैल्शियम की नि:शुल्क जांच की। चिकित्सकों के द्वारा ओस्टियोंपोरोसिस के मरीजों को आहार-विहार की जानकारी दी गई। साथ ही आहार को लेकर बताए गए उपायों पर विशेष सतर्कता बरतने का आग्रह करते हुए बताया कि इससे लाभ होगा। शिविर में ब्लॉक अधिकारी डॉ. ललित सैनी, उमेश शर्मा, हितेश, नर्सिंग स्टॅाफ छैल कंवर, लोकेश, जशोदा, पारूल, मधु, कंचन, जितेन्द्र, चन्दा, महेश मौजूद रहे।