Rajsamand चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक दीपेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार “बाल विवाह मुक्त भारत अभियान“ के तहत चाइल्ड हेल्प लाइन व बाल अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राजसमंद ब्लॉक के एमडी एवं नौगामा मनरेगा में बाल-विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर बाल विवाह की प्रभावी रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई।
रुखसाना अगवान द्वारा सामाजिक कुरीति बाल विवाह पर विस्तार से चर्चा करते हुए बाल विवाह के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए बताया कि छोटी उम्र में शादी होना लड़का-लड़की दोनों पर शारीरिक एवं मानसिक दुष्प्रभाव पड़ता है। बच्चों के लिए बने बाल-विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत उन सभी को बराबर सजा के हकदार है, जो बाल विवाह में शामिल होता है एवं बाल विवाह का समर्थन करते है। बाल विवाह की रोकथाम अगर आपके आस-पास बाल विवाह होता पाए। तो आप उसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के नंबर 1098 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 पर आप जानकारी देवें आपकी जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जाएगी। चाइल्ड हेल्प लाइन से लविशा साहू चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी दी। अगर आप किसी भी बच्चे को मुसीबत में देखते है तो आप 1098 पर डायल कर मदद ले सकते है, आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी|