Aapka Rajasthan

Rajsamand उपखंड व जिला स्तरीय जनसुनवाई में होगा समस्याओं का समाधान

 
Rajsamand उपखंड व जिला स्तरीय जनसुनवाई में होगा समस्याओं का समाधान

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में 13 जून को उपखण्ड स्तरीय व 20 जून को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों की परेशानियों का समाधान किया जाएगा। मुख्य सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार जून महीने के दूसरे गुरुवार 13 जून को उपखण्ड स्तर और तीसरे गुरुवार 20 जून को जिला स्तर पर आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जाएंगे। जनसुनवाई में आमजन की शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में एसडीएम और जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर परिवादियों की समस्याएं सुनकर निस्तारण करेंगे।

सहायक निदेशक लोक सेवाएं अर्चना बुगालिया ने निर्देश दिए हैं कि जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविर में जिले के सभी विभागीय अधिकारी 20 जून को सुबह 11 बजे राजस्थान संपर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन 181 पर अपने विभाग के विभिन्न स्तर पर लम्बित और निस्तारित परिवादों के अपडेट के साथ स्वयं उपस्थित होंगे। जिला स्तरीय अधिकारी विभाग से संबंधित संभावित प्रकरणों का पूर्व चिह्नीकरण करते हुए संबंधित परिवादियों को जनसुनवाई शिविर में उपस्थित होने के लिए समय पूर्व सूचित करेंगे। संपर्क पोर्टल पर दर्ज ऐसे प्रकरण जिनका समाधान एक से अधिक विभाग के समन्वय से किया जाना हो, उनकी सूची भी साथ लेकर उपस्थिति दर्ज कराएंगे।