Aapka Rajasthan

Rajsamand गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियां तेज, गणपति मंदिर में श्रृंगार शुरू

 
Rajsamand गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियां तेज, गणपति मंदिर में श्रृंगार शुरू
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  राजसमंद में पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। महोत्सव को लेकर अरविन्द स्टेडियम व श्री मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं आज रामदेव जयंती पर कलालवाटी में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।इस अवसर पर शहर के प्रमुख श्री मंशापूर्ण महागणपति मंदिर में श्रृंगार के तहत चांदी की बरक से आंगी का काम भी आज से शुरू हो चुका है जो दो दिनों में पूरा होगा। वहीं मंदिर में प्रतिदिन विशेष श्रृंगार झांकी के दर्शन के साथ अनुष्ठान चलेंगे। मंदिर के बाहर टेंट व लाईट डैकोरेशन का काम बड़े स्तर पर किया जा रहा है।

वहीं नगर परिषद द्वारा प्रति राजसमंद में रामदेव जयंती व गणेश चतुर्थी पर पांच दिवसीय गणपति महोत्सव का बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। नगर परिषद सभापति अशोक टांक के अनुसार 5 सितंबर को रामदेव जयंती पर कलाल वाटी स्थित रामदेव मंदिर पर विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।रामदेव जयंती पर नगर परिषद द्वारा अरविंद स्टेडियम में भव्य भक्ति संध्या होगी, जिसमें लेहरू दास वैष्णव भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसी तरह सात सितंबर को राजनगर से भव्य शोभायात्रा निकाल कर गणपति प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। शोभायात्रा में शहर की पांच सौ से ज्यादा गणपति प्रतिमाएं भी शामिल रहेगी। उस रात को गवरी नृत्य का मंचन होगा।

उसके बाद आठ सितंबर को भजन संध्या में भगवत सुथार व मधुबाला राव एवं पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी, जबकि 9 सितंबर की शाम को देशभक्ति व सांस्कृतिक संध्या में इंडियाज गोट टेलेंट के कमलेश पटेल व टीम द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। फिर 10 सितंबर को कवि सम्मेलन होगा, जिसमें अशोक नागर, महेंद्र मधुर, सूरज अजनबी, अभय निर्भीक, अतुल ज्वाला, संदीप शौर्य, पकंज चौधरी व खुशबू प्रिया व शालू सांखला काव्य पाठ करेंगे। फिर 11 सितंबर को शोभायात्रा के साथ गणपति प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही गणेश महोत्सव का समापन हो जाएगा। बारिश की संभावना को देखते हुए इस बार वाटर प्रूफ टेंट लगाए जा रहे हैं।