राजस्थान में अतिक्रमण पर राजनीति, बुलडोजर कार्रवाई के बाद विधायक और पूर्व गृह मंत्री में जबरदस्त भिड़ंत

राजसमंद न्यूज़ डेस्क - राजस्थान में इन दिनों बुलडोजर कार्रवाई काफी प्रचलित है। जिसके तहत विभाग सड़क के पास से और चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटा रहा है। ऐसा ही मामला अब प्रदेश के राजसमंद से सामने आया है। जहां भीम विधानसभा सदस्य हरि सिंह रावत द्वारा विधानसभा में अतिक्रमण को लेकर उठाए गए मुद्दे पर प्रशासन ने गुरुवार को कार्रवाई की। भीम एसडीएम के निर्देश पर नंदावत गांव में अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहा। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने अतिक्रमण में भेदभाव का आरोप लगाकर विरोध जताया।
'प्रशासन तुरंत कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ रहा है'
कार्रवाई के दौरान एक पक्ष ने अतिक्रमण पर कार्रवाई को महज औपचारिकता बताया है। उन्होंने कहा कि बहुत बड़ी और बेशकीमती सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण है, लेकिन प्रशासन इस पर कार्रवाई करने की बजाय तुरंत कार्रवाई कर अपना पल्ला झाड़ रहा है। आपको बता दें कि भीम विधायक हरि सिंह रावत और पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत के बीच राजनीतिक द्वेष के चलते दोनों ने एक दूसरे पर अतिक्रमण का आरोप लगाया है।
'राजनीतिक प्रभाव के चलते नहीं हो रही कार्रवाई'
दूसरी ओर पूर्व गृहमंत्री लक्ष्मण सिंह रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उन्होंने कोई अतिक्रमण नहीं किया है। जबकि अतिक्रमण मौजूदा विधायक के रिश्तेदारों ने किया है, लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।