Aapka Rajasthan

Rajsamand में पैंथर ने गर्भवती ऊंट और गाय पर हमला कर मारा, ग्रामीणों ने सरकार से ऊंट पालक को मुआवजा दिलाने व पिंजरा लगवाने की मांग की

 
 Rajsamand में पैंथर ने गर्भवती ऊंट और गाय पर हमला कर मारा, ग्रामीणों ने सरकार से ऊंट पालक को मुआवजा दिलाने व पिंजरा लगवाने की मांग की
राजसमन्द न्यूज़ डेस्क,भटोली के मेंघटिया कलां में सोमवार रात पैंथर ने हमला कर एक गर्भवती ऊंटनी को मार डाला। ऊंट चराने वाले प्रभुलाल रेबारी ने बताया कि सोमवार की रात गर्भवती ऊंटनी अपने बछड़े को जन्म दे रही थी तभी अचानक एक तेंदुआ आ गया और उस पर हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से ग्रामीणों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक तेंदुआ ऊंट का शिकार कर चुका था। इससे ऊंट व उसके बछड़े की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। खबर मिलते ही उप सरपंच रतनलाल गडरी मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना वन विभाग के रेंजर भंवरलाल मीणा को दी. वन विभाग ने मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने सरकार से ऊंट चराने वाले को मुआवजा देने और पिंजरा लगाने की मांग की. लवसरदारगढ़| गलवा में पैंथर ने रात में शंकरदास के बाड़े में घुसकर गाय को मार डाला और रात करीब 8 बजे पैंथर गाय को बाड़े का गेट तोड़कर बाहर खींच ले गया. इसी बीच वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा कि पैंथर वहां से भाग गया। फतेहलाल टेलर ने बताया कि इस इलाके में काफी समय से पैंथर का आतंक बना हुआ है और आए दिन पैंथर मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से इस क्षेत्र में पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है.