Aapka Rajasthan

Rajsamand पुलिस का कोई डर नहीं, बाइकर्स सड़कों पर बेलगाम स्टंट कर रहे

 
Rajsamand पुलिस का कोई डर नहीं, बाइकर्स सड़कों पर बेलगाम स्टंट कर रहे
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद नगर में बढ़ रहे बाकइर्स के आतंक पर लगाम न लगने के कारण आम जनता का राह चलना भी मुश्किल हो गया है। आए दिन बाइकर्स नियम-कानूनों को ताक में रखकर तेज गति से वाहन चलाते हैं। इसके कारण आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं, लेकिन इतने हादसों के बाद भी पुलिस प्रशासन कुंभकरणी नींद से जगने का नाम नहीं ले रहा है।  नगर में बाइकर्स के बढ़ते आतंक से राहगीरों, स्कूली बच्चों व अभिभावकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घटनाओं ने स्कूली बच्चों के अभिभावकों को मुश्किल में डाल दिया है। जब तक बच्चे घर नहीं पहुंचते तब तक परिजन चिंतित रहते हैं। लोगों ने पुलिस-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगाते हुए तत्काल ऐसे बाइकर्स पर नकेल कसने की मांग की है।

नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से मात्र खानापूर्ति के लिए नगर के बाह्य मार्गो पर जांच अभियान चलाकर इतिश्री कर ली जाती है। जबकि, नगर के आंतरिक मार्गो पर काफी तेज गति से चलने वाले बाइक सवार मनचलों पर पुलिस प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है। लोगों का कहना है कि आए दिन स्कूली बच्चे व बुजुर्ग इन बाइक चालकों की गति का शिकार बनते हैं। इस कारण स्कूली बच्चे अकेले सड़क पर चलने से भी डरते हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मुय बाजार, करणी माता मेला मैदान का निरीक्षण कर बाइकर्स व मनचलों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

बाइकर्स देर शाम करणी माता मेला मैदान में फर्राटेदार बुलेट बाइक चलाते हैं। इस दौरान वहा बैठे लोगों को देख वे बुलेट की फायरिंग (तेज आवाज) कर लोगों को अचानक से डरा देते हैं, इसको लेकर कई बार पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।  पिछले कुछ समय से देवगढ़ में युवकों के काफी तेज रतार से बाइक चलाने का क्रेज बढ़ गया है, जिसके चलते आमजन को काफी डर बना रहता है। बाजार में भी ये स्पीड से निकलते हैं, जिससे कई बार राहगीर चोटिल हो चुके हैं। लेकिन, ऐसे बाइकर्स पर कोई कार्यवाही नहीं होने से इनके होसले बुलंद है।