Aapka Rajasthan

Rajsamand 1 कमरे में संचालित हो रहा लावासरदारगढ़ तहसील कार्यालय में पर्याप्त संसाधनों का अभाव

 
Rajsamand 1 कमरे में संचालित हो रहा लावासरदारगढ़ तहसील कार्यालय में पर्याप्त संसाधनों का अभाव

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद राजस्थान सरकार के विभाग ने 18 सितंबर 2023 को जारी अधिसूचना के बाद नायब तहसील लावासरदारगढ़ को तहसील का दर्जा तो दे दिया, लेकिन अभी तक तहसील कार्यालय के पास ना तो पर्याप्त कमरे है ना ही पर्याप्त स्टाफ तथा तहसील कार्यालय परिसर में सुविधा घर का तक अभाव बना हुआ है। इसके चलते प्रतिदिन कार्यालय में आने वाले ग्रामीणों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। लावासरदारगढ़ तहसील कार्यालय में अब तक राजस्व के नाम पर प्रतिवर्ष करीब सवा दो करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया जाता रहा है तथा इस लक्ष्य के मुकाबले कार्यालय सालाना करीब 2 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होता आया हैं। इतनी बड़ी राशि राज्य सरकार के खजाने में जमा करवाने के बाद भी यह तहसील कार्यालय अब तक मात्र दो कमरों में ही संचालित हो रहा हैं।

इसमें से भी एक कमरा एलआर विभाग के पास हैं। ऐसी स्थिति में तहसील में आने वाली कन्वर्जन फाइल, रजिस्ट्री, मूल निवास, जाति निवास, नोटिस, नकले सहित तहसील संबंधित अन्य आवश्यक कार्य मात्र एक कमरे में बैठकर संचालित हो रहा हैं। एक ही कमरे में चार-चार टेबलें लगाकर अधिकारी कर्मचारी अपना अपना कार्य संपादित कर रहे हैं।

इसी तरह करीब दो करोड रुपए के राजस्व देने वाले इस कार्यालय में अब तक तहसीलदार का पद भी रिक्त चल रहा हैं। यहां वर्तमान में आमेट तहसीलदार को यहां का अतिरिक्त कार्य दिया हुआ है, जबकि लावासरदारगढ़ तहसील कार्यालय में तहसील राजस्व लेखाकार एक पद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी का एक पद, कनिष्ठ लेखाकार का पद, सूचना सहायक पद, वरिष्ठ सहायक एक पद, कनिष्ठ सहायक दो पद, पटवारी के तीन पद खाली चल रहे हैं। जबकि यहां चतुर्थ श्रेणी के पांच पद हैं। वर्तमान में साफ सफाई का काम यहां एक होमगार्ड के जिम्मे हैं। तहसील कार्यालय में ग्रामीण के लिए मूलभूत मौलिक सुविधाओं का भी पूर्ण रूप से अभाव बना हुआ हैं। स्टाफ के लिए भी कलेक्टर कार्यालय को पत्र लिखा हुआ हैं।