Aapka Rajasthan

राजसमंद में जलग्रहण रथ यात्रा का भव्य स्वागत, खुद कलेक्टर ने 'जल योद्धाओं' को किया सम्मानित

 
राजसमंद में जलग्रहण रथ यात्रा का भव्य स्वागत, खुद कलेक्टर ने 'जल योद्धाओं' को किया सम्मानित

राजसमंद न्यूज़ डेस्क - राजस्थान के विभिन्न जिलों में जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 (पीएमकेएसवाई) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत जल ग्रहण रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा 5 फरवरी को राज्य के 12 जिलों से शुरू होकर कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सलूंबर और उदयपुर होते हुए राजसमंद जिले में प्रवेश कर चुकी है।

ब्लॉक स्तर पर होंगे आयोजन
जलग्रहण विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल सनाढ्य ने बताया, 'यह यात्रा 3 दिन तक राजसमंद जिले में भ्रमण कर जल संरक्षण की उपयोगिता के बारे में जागरूकता फैलाएगी। यह यात्रा ब्लॉक स्तर पर आयोजनों के माध्यम से निकाली जाएगी, जिसमें जनप्रतिनिधि, जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, ग्रामीण नागरिक, किसान एवं लाभार्थी शामिल होंगे। मंगलवार को यात्रा की शुरुआत आमेट ब्लॉक की जिलौला पंचायत के भादला गांव से सुबह 8 बजे प्रभात फेरी के साथ हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने श्रमदान के तहत भादला ग्राम पंचायत में चारागाह में 2000 फलदार पौधों की निराई, गुड़ाई व सिंचाई का कार्य किया।

समारोह में जिला कलक्टर भी मौजूद
सनाढ्य ने बताया कि समारोह में जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, समाजसेवी माधव जाट सहित अन्य मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जलग्रहण योद्धा व पर्यावरण संरक्षण में विशेष योगदान देने वाले लक्ष्मीनारायण (अध्यक्ष, पर्यावरण खनिज मंच) व नान जी पटेल (आशापुरा ट्रस्ट) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कठपुतली नाटक के माध्यम से 'बेटी बचाओ, पानी बचाओ' का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को जल शपथ दिलाई गई।

रथ यात्रा आज कुआथल गांव पहुंचेगी
26 मार्च को यह यात्रा देवगढ़ ब्लॉक की कुआथल पंचायत के कुआथल गांव पहुंचेगी तथा 27 मार्च गुरुवार को भीम ब्लॉक की बर पंचायत के बर गांव में आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को आमंत्रित किया गया है।