Aapka Rajasthan

Rajsamand नाकाबंदी में कार से 19 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

 
Rajsamand नाकाबंदी में कार से 19 लाख रुपये का अवैध गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार

राजसमंद न्यूज़  डेस्क, पुलिस ने रविवार को खण्डेल पुलिस चौकी के पास राजसमंद-भीलवाड़ा हाइवे पर एक कार से 19 लाख रुपए कीमत का 37.99 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी सोनाली शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में चल रहे अवैध मादक पदार्थ के धरपकड़ अभियान के तहत थानाधिकारी खण्डेल चौकी के पास अण्डरपास पर ए-श्रेणी की हथियारबन्द नाकाबंदी के तहत जांच की जा रही थी। इस दौरान खण्डेल की ओर सर्विस रोड की तरफ से एक कार तेज गति से अण्डरपास की तरफ घुमी। कार चालक ने पुलिस की नाकाबंदी देख अचानक भागने की फिराक में कार अण्डरपास में ही वापस मुड़ाने की कोशिश करने लगा, लेकिन कार अण्डरपास में मुड़ा नहीं पाया। कार घुमाने की कोशिश पर पुलिस को संदेह हुआ।

पुलिस ने घेरा डालकर कार को रोक लिया। पूछताछ करने पर कार चालक ने अपना नाम नई नगरी पोटलां थाना गंगापुर, जिला भीलवाड़ा निवासी बजरंगलाल वैरागी वैष्णव पुत्र जगदीशदास बताया। कार वापस मुड़ाने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया एवं हड़बड़ाने लगा। पुलिस की शंका और बढ़ गई।

माल छुपाने सीटें करवा रखी थी मोडीफाई

कार की जांच करने पर पीछे वाली सीटों के प्लेटफॉर्म सामान्य सीटों ज्यादा ऊंचे दिख रहे थे, जिन्हें मोडीफाई करवा रखा था। पुलिस ने कार की बीच वाली सीट के नीचे अलग से लगे बोल्ट खुलवाए तो नीचे एक ढक्कन बना था। उसे खोलकर देखा तो मोडीफाई प्लेटफॉर्म के नीचे बॉक्स था, जिसमें पैकेट रखे थे। पैकेट बाहर निकालकर जांच की तो टेपिंग कर रखे 17 पैकेट्स में अवैध गांजा भरा था। एसएचओ सोनाली शर्मा, एएसआई अर्जुनसिंह, हेड कांस्टेबल धीरचन्द, आसूचना अधिकारी हेमंत कुमार, बंशीलाल, अशोक कुमार व भैरूलाल।