Aapka Rajasthan

Rajsamand पुलिस प्रशासन के संरक्षण में तालाब के बहाव क्षेत्र में अवैध निर्माण का आरोप

 
Rajsamand पुलिस प्रशासन के संरक्षण में तालाब के बहाव क्षेत्र में अवैध निर्माण का आरोप
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद सर्व हिंदू समाज की ओर से सोमवार को तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पुलिस प्रशासन पर अतिक्रमियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाने और मामले की जांच करवाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि कुंभलगढ़ क्षेत्र में लाखेला तलाब के बहाव क्षेत्र में किसी भी संस्थान व किसी भी खातेदार व किसी भी समाज को किसी भी प्रकार से जमीन का आंवटन नहीं किया गया है। न ही उक्त प्रकार का कोई भी आवंटन रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके बावजूद केलवाड़ा के एक समाज की ओर से उक्त बहाव क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण कर लिया गया है। बताया कि मौके पर पहले मौजूद 2 गुणा 2 के चबूतरे के अलावा बहाव क्षेत्र में करीब दो हजार स्क्वायर फीट पर अवैध निर्माण करवा लिया है। बताया कि पूर्व में स्थापित 2 गुणा 2 का चबूतरा भी अवैध स्थापित था। इसके संदर्भ में भी सर्व हिन्दु समाज की ओर से ज्ञापन दिए जाते रहे हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि मौके पर पुलिस अधिकारी ने अपने सिपाहियों को तैनात कर उक्त अवैध कार्य करवाया है।

बताया कि सर्व समाज द्वारा तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी कुंभलगढ को भी गत 13 दिसंबर 23 को ज्ञापन देकर अवैध निर्माण को तुरन्त रुकवाने की प्रार्थना की थी, लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। बताया कि ऐसे में मौके पर विधानसभा के चुनाव के वक्त व सरकार बनने के बीच बड़ा अवैध निर्माण स्थापित कर दिया गया। ऐसे में ज्ञापन में अवैध निर्माण को तत्काल हटवाने और जिम्मेदार अधिकारी पर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है।

कामलीघाट चौराहा के व्यापारी एवं ग्रामीणों के एक प्रतिनिधि मंडल ने भीम-देवगढ़ विधायक हरिसिंह रावत के नेतृत्व में उदयपुर आगमन पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर कामलीघाट चौराहा पर सर्विस रोड को लेकर चर्चा की। व्यापार मंडल के संरक्षक अर्जुनलाल सालवी ने बताया कि कामलीघाट चौराहा पर सर्विस रोड चालू करने के लिए व्यापार मंडल का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को उदयपुर में दोनों नेताओं से विधायक रावत के सान्निध्य में मिला। इस दौरान कामलीघाट चौराहा पर सर्विस रोड चालू करवाने के बारे में अवगत करवाया, और शीघ्र कार्यवाही का आग्रह किया। इस दौरान राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, नगर अध्यक्ष अमरसिंह चौहान, पूर्व प्रधान चिरंजीलाल टांक, पूर्व प्रधान गौतम जैन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजमाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष नारायण लाल सालवी, गणपत लाल बंजारा, वीरमसिंह रावत, महादेव नरवानी, रमेश मिस्त्री आदि मौजूद थे।