Aapka Rajasthan

Rajsamand राघव सागर तालाब से सैकड़ों मरी हुई मछलियां निकाली गईं

 
Rajsamand राघव सागर तालाब से सैकड़ों मरी हुई मछलियां निकाली गईं

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद  नगर के राघव सागर तालाब में गूजरी दरवाजा क्षेत्र की नालियों का गंदा पानी समाने से जलाशय का पानी दूषित होने के कारण तालाब में बड़ी संख्या में मछलियां की मौत होने और उनके तालाब में ही रहने से पानी के और भी प्रदूषित होने तथा क्षेत्र में सड़ांध पसरने पर आखिर जिम्मेदारों ने कार्यवाही करते हुए तालाब से सैंकड़ों की संख्या में मृत मछलियों को बाहर निकलवाया है।

नगर का सौंदर्य बढ़ाने वाले व वेटलेंड घोषित राघव सागर तालाब में गंदगी समाने और तालाब में मछलियों की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए  31 मार्च के अंक में राघव सागर तालाब के वेटलैंड तमगे पर गंदगी का दाग, शीर्षक के साथ प्रमुखता से समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को कार्य दिवस होने पर नगर पालिका प्रशासन ने भी इस पर गंभीरता दिखाई और तालाब से मृत मछलियों को बाहर निकालने का कार्य शुरू करवा दिया है। पालिका के ईओ विजेश मंत्री ने दोपहर में सफाई शाखा प्रभारी राकेश यादव, स्वास्थ्य जमादार भैरूलाल सोनवाल एवं ललित कुमार खोखावत, नरेगा प्रभारी अशोक कुमार के साथ तालाब की पाल एवं तालाब किनारे छतरियां बावजी की तरफ पहुंचे, जहां उन्होंने मौका मुआयना कर सफाई कर्मचारी मनीष कुमार खोखर, राजेश कुमार एवं सुनील खोखर से मृत सैंकड़ों मछलियों को बाहर निकलवाया।