राजस्थान के राजसमन्द में हुई फाग उत्सव की शुरुआत शुरुआत, श्रीनाथजी मंदिर किया गया होली का डंडारोपण
राजसमंद न्यूज़ डेस्क - राजसमंद के पुष्टि मार्ग के प्रमुख पीठ श्रीनाथजी मंदिर नाथद्वारा में परंपरानुसार होली का डांडा रोपा गया। इसके साथ ही मंदिर में फाग महोत्सव शुरू हो गया। बुधवार देर शाम को शहर के होली मंगरा पर पूजा अर्चना कर होली का डांडा रोपा गया। इसके साथ ही मंदिर में होली का धमाल भी शुरू हो गया, माघ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रीजी प्रभु का भी दिव्य शृंगार किया गया।
श्रीजी प्रभु को तोपों से सलामी दी गई
श्रीनाथजी मंदिर की परंपरानुसार मंदिर के कीर्तनकार कीर्तन करते हुए निजी मंदिर के मुख्य द्वार से मंदिर मार्ग, लाल बाजार, केशव कॉम्प्लेक्स, फौज मोहल्ला होते हुए होली मंगरा पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह तोपों की सलामी भी दी गई, होलिका दहन स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद होली का डांडा रोपा गया।
कांटों की गठरी लगाई जाएगी
इस दौरान खर्च भंडार के भंडारी, मंदिर के पंड्या परेश नागर, परचना मुखिया, मशालवाहक मौजूद रहे। मेवाड़ में सबसे बड़ी होली भगवान श्रीनाथजी की होती है जो 108 कांटों की गठरी से दो मंजिला इमारत जितनी ऊंची बनाई जाती है। इसे बनाने में एक माह का समय लगता है।
