Rajsamand जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी, जलाशयों में बढ़ी आवक
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद सावन माह सूखा निकलने के बाद भादवा माह की शुरुआत से अब तक हुई बारिश ने सावन की कमी को पूरा कर दिया है। जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी रहने से जलाशयों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। राजसमंद झील का जलस्तर 19 फीट पहुंच गया है। गोमती नदी सात इंच चल रही है, जबकि खारी फीडर से पानी की आवक जारी है।जिले में पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को सुबह से शाम तक बादल छाए रहे। दिन में कई बार धीरे तो कभी तेज बारिश का दौर जारी रहा। इससे कई बार सडक़ों पर बारिश का पानी बह निकला। लगातार बारिश से तापमान में गिरावट आई है। बारिश के कारण जिलों के जलाशयों में पानी की आवक जारी है। राजसमंद झील का जलस्तर करीब 19 फीट पहुंच गया है, जबकि गोमती नदी सात इंच पर बह रही है। नंदसमंद बांध से राजसमंद झील में पहुंचने वाले खारी फीडर से पानी पूरी क्षमता से राजसमंद झील में पहुंच रहा है। जिले के 25 जलाशयों में से नौ जलाशयों ओवरलो होकर छलक रहे है।
तेज बारिश से सड़कों पर बहा पानी
पीपली आचार्यान क्षेत्र में विगत दिनों से चल रही बारिश से गांवों के ताल-तलैया में पानी की अच्छी आवक है। गुरुवार को दिनभर बारिश का दौर चलता रहा। शाम साढ़े 4 बजे एकाएक तेज बारिश शुरू हो गई। जो आधे घण्टे तक बरसी। जिससे सड़कों पर पानी बहा। कुंवारिया. तहसील मुयालय पर गुरूवार की सुबह से ही रुक-रुक कर रिमझिम व वर्षा का दौरा चला रहा, कई मर्तबा दिन में कुछ समय के लिए तेज हवाओं के साथ भी झमाझम बारिश हुई। वर्षा से सडक़ों पर पानी बहने लगा।