Rajsamand गाजे-बाजे से निकाली पोथी की भव्य शोभायात्रा, उमड़ी भीड़
श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में उमड़े लोग
नंदगांव में गोऋषि स्वामी दत्तशरणानन्द की पावन निश्रा में चल रहे है श्री गोकरुणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने परिक्रमा कर गो पूजन किया। उन्होंने कहा कि गोधाम पथमेड़ा और गोलोक नंदगांव गोवंश की सेवा के उत्तम स्थान है। वे भी इससे जुड़कर इस अभियान को आगे बढाएंगी। प्रधान राजसमंद अरविंद सिंह राठौड़ ने भी विचार व्यक्त किए। वरिष्ठ न्यासी ओमप्रकाश व कैलाश राजपुरोहित ने बताया कि नंदगांव में गोसेवा से अभिभूत होकर विधायक, प्रधान, गोविंद दीक्षित विप्र सेना प्रदेश महामंत्री राजस्थान, गणेशदास वैष्णव व भैरूलाल जोशी आजीवन न्यासी बने। मेघराज मोदी ने बताया कि विधायक ने समन्वय कार्यालय में भारतवर्ष की सबसे छोटी आंध्रप्रदेश के ओंगोल से पधारी पुंगनुर नस्ल की वेदलक्षणा गोमाता का दर्शन व पूजन किया। उन्होंने गोऋषि स्वामी दत्तशरणानन्द महाराज, सुरजकुंड के पूज्य सिद्ध संत अवधेश चैतन्य महाराज व महंत चेतनानंद महाराज डण्डाली आबूराज, पूज्य शुद्धानंद उड़ीसा, पूज्य रविंद्रानंद महाराज थानापति, बलदेवदासजी महाराज, गोवत्स विट्ठल कृष्ण महाराज, ब्रह्मचारी मुकुंद प्रकाश सहित 121 दंडी स्वामी के दर्शनकर आशीर्वाद लिया।