Rajsamand में नाथद्वारा थाना क्षेत्र के सालोर गांव में फायरिंग की घटना, एक घायल, नकाबपोशों ने की फायरिंग
राजसमंद न्यूज़ डेस्क,राजसमंद के नाथद्वारा थाना क्षेत्र के सालोर गांव में सोमवार को फायरिंग की घटना हुई. जिसके बाद आसपास के इलाके में डर का माहौल बन गया. इस घटना के बाद घायल युवक को नाथद्वारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार सालोर निवासी युवराज पुत्र मांगीलाल चौधरी सोमवार दोपहर अपने साथियों के साथ होटल पर बैठा था। होटल से बाहर निकलते ही बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने युवराज पर दो फायरिंग की।
फायरिंग में युवराज के बाएं पैर की जांघ और दाहिने पैर के टखने पर छर्रे लगे. एक हाथ की उंगली भी टूट गई, गोली मारने के बाद दोनों बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद घायल युवक के साथी उसे नाथद्वारा अस्पताल ले गए. ऑपरेशन के बाद युवक को आईसीयू में भर्ती किया गया. घायलों का इलाज जारी है. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
नाथद्वारा उपनिरीक्षक सोनाली शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। दोपहर में सालोर गांव में फायरिंग की घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
नाथद्वारा अस्पताल की डॉ. गुंजन शर्मा ने बताया कि युवक का इलाज जारी है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है.
