Aapka Rajasthan

राजस्थान के इस जिले में आग ने मचाया तांडव! अबतक शहर में 42 जगहों पर लगी आग, जानिए क्या है लगातार बढ़ती घटनाओं की वजह

 
राजस्थान के इस जिले में आग ने मचाया तांडव! अबतक शहर में 42 जगहों पर लगी आग, जानिए क्या है लगातार बढ़ती घटनाओं की वजह

गर्मी तीक्ष्ण होने के साथ ही जंगलों व ग्रामीण क्षेत्रों में आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्थिति यह है कि पिछले 13 दिनों में 42 स्थानों पर आग लग चुकी है, जबकि पूरे मार्च माह में 40 स्थानों पर आग लगी थी। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां 100 किमी तक के चक्कर लगा रही हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान बढ़ रहा है। साथ ही लोगों की लापरवाही के कारण भी जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ी हैं। हालांकि दो दिन पहले हुई बारिश से दमकलकर्मियों ने राहत की सांस जरूर ली है। इससे पहले रोजाना 4-5 कॉल आ रही थीं। आग की घटनाएं बढ़ने का मुख्य कारण खेतों के बीच से गुजर रहे बिजली के तार, तेज धूप के कारण पड़े कांच आदि और आम लोगों की लापरवाही है।

खेतों में फसल आदि की कटाई का काम चल रहा है। गेहूं आदि निकालने के लिए पूरी फसल एक ही स्थान पर रखने के कारण जरा सी लापरवाही आग का कारण बनती है। 15 मार्च के बाद से जंगलों व खेतों में आग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 13 दिनों में 42 स्थानों पर आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड के पास पहुंची है। जबकि छोटे स्थानों पर आग लगने की सूचना मुख्यालय तक पहुंच ही नहीं पाती। अभी यह हाल है तो मई व जून माह में क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।

संकरी गलियों के लिए मोटरसाइकिल
नगर परिषद ने उन स्थानों के लिए मोटरसाइकिल भी उपलब्ध कराई है, जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती हैं। यह संकरी गलियों में आग बुझाने का काम करती है। बिजली के उपकरणों व गैस आदि से आग लगने पर इसका उपयोग किया जाता है।

फायर ब्रिगेड की हालत भी खराब
नगर परिषद के पास वर्तमान में दो बड़ी व एक छोटी फायर ब्रिगेड है। इसमें 2012, 2013 व 2014 मॉडल की फायर ब्रिगेड हैं। फायर इंजन काफी पुराना होने के कारण इसकी टंकी आदि से पानी टपकता रहता है। साथ ही तकनीकी खराबी भी आती रहती है। नगर परिषद की दो फायर ब्रिगेड कुछ समय पहले कंडम हो चुकी हैं। ऐसे में नगर परिषद को दो फायर ब्रिगेड की जरूरत है। हालांकि अधिकारियों की ओर से इसकी मांग मुख्यालय को भेजी गई है।

यहां तक ​​दौड़ रही है हमारी फायर ब्रिगेड
जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद फायर ब्रिगेड के कार्मिकों के अनुसार जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर तक फायर ब्रिगेड आग बुझाने के लिए दौड़ रही है। इसके तहत राजसमंद से लेकर दिवेर, रेलमगरा, कुंभलगढ़, देलवाड़ा और कुंवारिया खंडेल तक फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए जाना पड़ता है।