Aapka Rajasthan

Rajsamand पीपली आचार्यन गांव में पेयजल समस्या, महिलाओं ने फोड़े मटके

 
Rajsamand पीपली आचार्यन गांव में पेयजल समस्या, महिलाओं ने फोड़े मटके

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में पीपली आचार्यन गांव में पेयजल समस्या के समाधान की मांग को लेकर ग्राम पंचायत का घेराव कर सरपंच को ज्ञापन सौंपा। गांव में पिछले 25 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित होने के बाद आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और पंचायत के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाएं अपने घरों से मटके लेकर आईं और पंचायत के बाहर मटके फोड़कर अपनी नाराजगी जताई। जानकारी के अनुसार बाघेरी पेयजल योजना से गांव में पाईप लाईन द्वारा पेयजल आपूर्ति की जा रही थी लेकिन पिछले 25 दिनों से पानी की सप्लाई बराबर नहीं हो रही थी। इससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

पेयजल समस्या को लेकर पीपली आचार्यन ग्राम पंचायत का घेराव, सरपंच को सौंपा ज्ञापन।  - Dainik Bhaskar

ग्रामीणों के अनुसार मोही गांव में बाघेरी परियोजना से आने वाली पाइप लाइन से किसी ने अवैध कनेक्शन कर दिया जिससे गांव तक पानी पहुंचने में परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने आज ग्राम पंचायत का घेराव करते हुए सरपंच से बात की और चेतावनी दी की अगर समय पर पेयजल समस्या समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ग्रामीण कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। घेराव के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही।