Rajsamand सांस्कृतिक एवं पशु मेले का तीसरा दिन, झांकियां प्रस्तुत की
बारिश ने डाला खलल
पांच दिवसीय मेले के आयोजन के दौरान दो दिन से हुई कभी हल्की तो कभी तेज बारिश ने मेला ग्राउंड में चल रहे मेले में खलल डाल दिया । जिससे बाहर से आए व्यापारियों और दुकानदारों को समस्या का सामना करना पड़ा । वही नगरपालिका के कर्मचारी जहां जहां रास्ते में कीचड़ हुआ है वहां मिट्टी के माध्यम से तुरंत भराव कार्य करते हुए नजर आए। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से रविवार के दिन उमड़ा जन सैलाब। लोगों ने फन जोन में लगे मौत का कुंआ ब्रेक डांस, झूला डायनासोर, औरो टोरो, राज स्टार झूला सुपर-डूपर झूला ट्रेन वाला झूला डंकी सर्कस, डोलर आदि कई प्रकार के मनोरंजन के साधनों का आनंद ले रहे हैं। दूर दराज और आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग मेले में जमकर ख़रीददारी करने में लगे हुए है। वही गौशाला सेवा समिति, महावीर इंटरनेशनल सहित विभिन्न प्रकार की स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी जगह जगह पेयजल की स्टॉल लगाई हुई है। मेले में पुलिस प्रशासन की टुकड़ियां भी दिन भर गश्त कर रही है। जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना न हो ।