Rajsamand में फिर छाए बादल, तापमान 3 डिग्री गिरकर 9 डिग्री पर पहुंचा
Feb 8, 2025, 13:41 IST

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में तापमान के उतार-चढ़ाव का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। गुरुवार और शुक्रवार को आसमान साफ दिखाई देने के बाद आज शनिवार को फिर से आसमान में बादल छा गए जिससे धूप पूरी तरह से नहीं निकल पाई। धूप नहीं निकलने से व न्यूनतम तापमान के तीन डिग्री कम होने के कारण एक बार फिर से सर्दी का असर दिखने लगा।
शुक्रवार सुबह की तुलना में ज्यादा सर्दी महसूस की। आज न्यूनतम तापमान नौ डिग्री दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं जिले में आज कोहरा नहीं छाया जिससे भीम से देलवाड़ा तक फोरलेन एवं राजसमंद से भीलवाड़ा फोरलेन पर वाहनों की आवाजाही बनी रही। सुबह शाम की सर्दी के अलावा दोपहर में सर्दी से राहत मिली है जिससे लोगों ने गर्म कपड़ों पहनने से छुटकारा मिला।