Rajsamand में आधे घंटे तक बरसे बादल, उमस से मिली राहत

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में आज सुबह से दोपहर तक बादलों की लुका-छुपी रही व उमस से लोगों का हाल बेहाल रहा। दोपहर बाद अचानक आसमान में काली घटाएं छा गईं व तेज मेघ गर्जना के साथ बारिश शुरू हुई। राजनगर, सनवाड़, भगवानन्दा सहित आसपास के क्षेत्र में करीब आधे घंटे तक हल्की से मध्यम गति की बारिश हुई। जिसके बाद नालों व सड़कों पर पानी ही पानी हो गया। इस दौरान कलाल वाटी, माणक चोक, भंवरिया सहित कई स्थानों पर पानी जमा हो गया जिससे पैदल राहगीरों सहित दोपहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पानी के भराव क्षेत्र में दोपहिया वाहन बंद हो गए।
एक और जहां बारिश के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी और बारिश के बाद मौसम सुहाना भी हुआ जिससे लोगों ने दिन भर की उमस से राहत महसूस की। बारिश के बाद पर्यटक स्थल राजसमंद झील पर भी बारिश के बाद शहर वासियों ने मौसम का आनन्द लिया।