Aapka Rajasthan

Rajsamand क्लॉथ बैंक आंचल अभियान के तहत जरूरतमंदों को बांटे गए कपड़े

 
Rajsamand क्लॉथ बैंक आंचल अभियान के तहत जरूरतमंदों को बांटे गए कपड़े

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद के देवगढ में कपड़ा बैंक आंचल अभियान के तहत कपड़ा बैंक की टीम देवगढ के आसपास की कच्ची बस्तियों व गांवों में पहुंची और जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए। कपड़ा बैंक आंचल अभियान के तहत देवगढ़ की सामाजिक कार्यकर्ता भावना पालीवाल कपड़ा टीम के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिए गांवों व कच्ची बस्तियों में पहुंचीं जहां उन्होंने खिलौने, स्वेटर, जैकेट, कंबल, शाल, साड़ी, जीन्स पैंट, शर्ट वितरित किए। इस दौरान 800 से अधिक कपड़े बांटे गए।

कपडा बैंक आंचल अभियान के तहत 800 से अधिक जरूरतमंदों को कपडे वितरित किए।  - Dainik Bhaskar

पालीवाल ने बताया की कपड़ा बैंक के सदस्य निस्वार्थ भाव से काम करते हुए कपड़ा वितरण का काम कर रहे हैं। कपड़ा बैंक में पुराने कपड़ों के अलावा चादर, गद्दे, तकिया, वाटर बौटल, टिफिन बाक्स, कॉपी-पुस्तक भी जमा हो रहे जहां उम्र के हिसाब से कपड़ों को अलग-अलग रखा जा रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि जिन लोगों के पास अनुपयोगी कपड़े हैं वो कपड़ा बैंक में दे सकते हैं, जिससे अधिक से अधिक लोगों को कपड़े दिए जा सकें।