राजसमंद में इस दिन लगेगा कैंपस प्लेसमेंट शिविर, योग्य उम्मीदवारों को तुरंत नौकरी का अवसर

राजसमंद न्यूज़ डेस्क - राजसमंद में 26 मार्च को एक दिवसीय कैम्पस प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प रोजगार विभाग द्वारा जिला रोजगार कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर के कमरा नम्बर 225 में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के पश्चात नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे। साथ ही विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं रोजगार, स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
इसके लिए अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ कैम्प में उपस्थित होकर कैम्प का लाभ उठा सकते हैं। कैम्पस प्लेसमेंट कैम्प का मुख्य उद्देश्य यह है कि पात्र एवं इच्छुक बेरोजगार कैम्प में पहुंचकर सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।