राजसमंद में कॉलेज स्टूडेंट्स की बस पलटने से मची चीख-पुकार, 12 लोग घायल जिनमे 4 लोग लड़ रहे जिंदगी और मौत की जंग
Mar 27, 2025, 15:25 IST

राजसमंद न्यूज़ डेस्क - राजसमंद के रेलमगरा थाना क्षेत्र में कॉलेज छात्रों से भरी बस पलट गई। हादसे में 12 छात्र घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। बस में करीब 25 छात्र सवार थे।जानकारी के अनुसार आरएनटी कॉलेज कपासन की बस रेलमगरा से कपासन जा रही थी। इसी दौरान चापा खेड़ी के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना की सूचना मिलने पर रेलमगरा थाना प्रभारी सोनाली शर्मा जाप्ता के साथ मौके पर पहुंची। जहां ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को एंबुलेंस से रेलमगरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।थाना प्रभारी सोनाली शर्मा ने बताया कि इस हादसे में कुल 12 छात्र घायल हुए हैं, जिनमें से 4 छात्रों के हाथ-पैर फ्रैक्चर हो गए, जिसके चलते चारों छात्रों को राजसमंद रेफर कर दिया गया है।