Rajsamand नाम बदलने के बाद अब इंतजार है महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण का
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद में कलेक्ट्रेट के पास स्थित जेके टायर पब्लिक पार्क के नाम को चार माह बदल कर महाराणा प्रताप उद्यान किया गया इसके बाद पार्क में करीब 30 लाख रूपए की लागत से महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाई गई, लेकिन अभी तक इसका अनावरण नहीं हुआ। पार्क के नाम को कागजों में बदलने के अब पार्क के बाहर महाराणा प्रताप उद्यान का बड़ा बोर्ड भी लगा दिया गया। कलेक्ट्री के पास पब्लिक पार्क बनाया गया जिसके मेंटेनेंस के लिए जेके टायर इंडस्ट्रीज के साथ अनुबंध किया गया और 20 वर्षों से इसका मेंटेनेंस किया जा रहा था। हाल ही में नगर परिषद ने यह कहते हुए अनुबंध समाप्त कर दिया कि पार्क का मेंटेनेंस नही किया जा रहा है। जिसके कारण अब उनके साथ किए गए अनुबंध को समाप्त कर जेके टायर पब्लिक पार्क के स्थान पर अब महाराणा प्रताप उद्यान नाम रखा जा रहा है। हालांकि जेके प्रबंधन ने बताया कि समय-समय पर पार्क मेंटेनेंस किया जा रहा है।
नगर परिषद की बैठक में प्रस्ताव लेते हुए सितम्बर माह में जेके के साथ नगर परिषद ने अपना अनुबंध समाप्त कर दिया ओर पार्क का नाम बदल दिया गया। नगर परिषद के सभापति अशोक टाक ने बताया कि महाराणा प्रताप उद्यान में लाइटिंग का काम अभी बाकी है करीब एक माह मे काम पूरा होने के बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।