Aapka Rajasthan

Rajsamand में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा होगा लोकार्पण, मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज की होगी प्रस्तुति

 
Rajsamand में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा होगा लोकार्पण, मेरा भोला है भंडारी फेम हंसराज की होगी प्रस्तुति

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,राजसमंद में विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा विश्वास स्वरूपम के उद्घाटन समारोह में संत मुरारी बापू रामकथा का पाठ करेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक भगवान शिव की महिमा गाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।

Rajasthan Breaking News: अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पुलिस चौकी इंचार्ज को 6 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप

संत कृपा सनातन संस्थान की ओर से 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक नाथद्वारा में उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संत कृपा संस्थान के अनुसार 2 नवंबर को गुजराती हास्य नाटक कलाकार सिद्धार्थ रांडेरिया प्रस्तुति देंगे. सिद्धार्थ के नाम सबसे ज्यादा लाइव परफॉर्मेंस का रिकॉर्ड है। लगे रहे गुज्जू भाई ने तीन साल में दुनिया भर में 800 शो पूरे किए हैं। यह गुजराती थिएटर का रिकॉर्ड है।

सिद्धार्थ ने फिल्म नट सम्राट (2018) में मुख्य भूमिका निभाई। जिसके लिए उन्हें काफी तारीफ भी मिली थी. उनकी चल जीवी लाई (2019) फिल्म एक साल से अधिक समय तक सिनेमाघरों में चलने वाली अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म साबित हुई।

भक्ति गीतों का जादू नए अंदाज में बिखेर कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर करने वाले बाबा हंसराज रघुवंशी 3 नवंबर को अपनी शिव भक्ति पेश करेंगे. महादेव की भक्ति और मासूमों के प्रति समर्पण, किसी पहचान में दिलचस्पी नहीं है। रघुवंशी ने पहले गाने बाबा जी को कंपोज किया और यूट्यूब पर डाला। वर्ष 2019 में मेरा भोला है भंडारी भजन ने रघुवंशी को एक गायक के रूप में स्थापित किया। बाबा हंसराज ने गायन की अपनी शैली विकसित की है।

Librarian Result 2022 : राजस्थान लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, जल्द करें परीक्षा परिणाम की जांच

4 नवंबर को देश के प्रसिद्ध कवि "विश्वास स्वरूपम" काव्य धारा प्रवाहित होगा और 5 नवंबर को भारतीय पार्श्व गायक कैलाश खेर अपनी आवाज का प्रसार करेंगे। दर्जनों पुरस्कार प्राप्त कर चुके कैलाश खेर ने बचपन में ही अपने पिता से संगीत की शिक्षा ली थी। 18 भाषाओं में विरासत में मिला संगीत गाते हुए खेर की शैली भारतीय लोक संगीत से प्रभावित है।