Aapka Rajasthan

उदयपुर में होने वाले जी 20 सम्मेलन की Rajsamand में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक, प्रशासन कर रहा तैयारियां

 
उदयपुर में होने वाले जी 20 सम्मेलन की Rajsamand में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक, प्रशासन कर रहा तैयारियां

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,उदयपुर में जी-20 शेरपा सम्मेलन के दौरान कुंभलगढ़ में सदस्य देशों के प्रतिनिधियों के कार्यक्रम के मद्देनजर गुरुवार को एसडीएम की अध्यक्षता में होटल एसोसिएशन व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की व्यापार मंडल के साथ संयुक्त बैठक हुई.

बैठक में एसडीएम जयपाल सिंह राठौड़ ने व्यापार मंडल व होटल संघ से सफाई के साथ ही प्लास्टिक मुक्त कुंभलगढ़ का आह्वान किया। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी भुवनेश्वर सिंह ने साफ-सफाई, साज-सज्जा और समयबद्ध तरीके से समस्या का समाधान करने को कहा. साथ ही किले के अंदर स्थित दुकानों से फ्लेक्स बैनर हटाने का भी निर्देश दिया।

बैठक में तहसीलदार रणजीत सिंह चारण, विकास अधिकारी ओमप्रकाश काबरा, गावर सरपंच बिशन सिंह राणावत, हेरिटेज सोसायटी के सचिव कुबेर सिंह सोलंकी, व्यापार मंडल के किशन पालीवाल, होटल व्यवसायी हरिओम सिंह, महावीर सिंह, प्रवीण सोनी, वनपाल सत्येंद्र सिंह, किशन सिंह शामिल थे. , संजय पालीवाल व मनोज देवपुरा सहित लोग मौजूद रहे।