Rajsamand के कुंभलगढ़ में छाया घना कोहरा, दोपहर 12.30 बजे छटा कोहरा, 7 डिग्री दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
Wed, 25 Jan 2023

राजसमंद न्यूज़ डेस्क,कुंभलगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के बीच सुबह 8 बजे से कुंभलगढ़ किले में आने वाले पर्यटक अपनी कार की लाइट जलाकर किले तक पहुंच पाए। वहीं सुबह कड़ाके की ठंड के कारण आसपास के गांवों के लोग भी अपने घरों में ही रहे. आज सुबह न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
दिन भर कभी धूप तो कभी छांव का दौर चलता रहा। वहीं, दोपहर 12.30 बजे कोहरा छाया रहा। कुम्भलगढ़ किले से दिखाई देने वाले जंगल पर ऐसा लगता था मानो दिन भर बादल धरती पर उतर आए हों। यज्ञ वेदी चौक शिव मंदिर व हल्ला पोल पर सैलानियों ने कुछ देर रुककर फोटो भी खिंचवाई।