Aapka Rajasthan

Rajsamand सुखवाल समाज शिक्षा समिति द्वारा श्रृंगी ऋषि प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 प्रतिभाएं सम्मानित

 
Rajsamand सुखवाल समाज शिक्षा समिति द्वारा श्रृंगी ऋषि प्रतिभा सम्मान समारोह में 70 प्रतिभाएं सम्मानित 

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद मातृकुंडिया में आयोजित शृंगी ऋषि प्रतिभा सम्मान समारोह में सुखवाल समाज शिक्षक समिति मातृकुंडिया ने सुखवाल समाज के प्रतिभावान शैक्षिक व सह शैक्षिक जगत में समाज का नाम रोशन करने वाली 70 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़ व भीलवाड़ा जिले से कई छात्र-छात्रा, खिलाड़ी व शिक्षक शामिल हुए। मुख्य अतिथि शिवराज शर्मा लोकपाल भीलवाड़ा ने कहा कि समाज की प्रतिभाओं को असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ते रहना चाहिए व जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो तब तक प्रयास करते रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राधेश्याम सुखवाल श्रीराम गोशाला समिति निम्बाहेडा, डॉ अरुणकुमार शर्मा उदयपुर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शृंगी ऋषि प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष अंबालाल सुखवाल धमाणा ने कहा कि समिति हमेशा समाज की प्रगति के लिए प्रयासरत हैं। 2012 से निरंतर प्रतिभाओं की आगे लाने के लिए इस सम्मान समारोह का आयोजन करता आ रहा हैं।

आयोजन समिति ने अतिथियों का दुपट्टा व साफा पहनाकर श्रृंगी ऋषि की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। सभी प्रतिभाओं को दुपट्टा पहनाकर शृंगी ऋषि की तस्वीर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिविशिष्ट अतिथि भगवानलाल तड़बा योग शिक्षक चितौड़गढ़ ने योग से प्रतिभा को निखारने व समाज का नाम रोशन करने की बात कही। कार्यक्रम में समिति के संरक्षक रामलाल सुखवाल जाडाना, श्यामलाल सुखवाल, जगदीशचंद्र सुखवाल रूपपुरा, सचिव ओमप्रकाश मेंहदूरिया, कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज सुखवाल, मुकेश सुखवाल मूंगाणा सहित समाज के शिक्षाविद नानालाल सुखवाल, संजय सुखवाल बामणिया कला, गोवर्धनलाल सुखवाल आकोला, कैलाशचंद्र पांडोली, सत्यनारायण मुंगाना, हीरालाल बनाकिया कला, राधेश्याम सुखवाल, भगवानलाल सुखवाल काबरा, मुकेश सुखवाल चराणा, अशोक कुमार सुखवाल कुरज मौजूद रहे।