Aapka Rajasthan

Rajsamand में छह हजार लीटर शराब नष्ट, पुलिस ने की कार्रवाई

 
Rajsamand में छह हजार लीटर शराब नष्ट, पुलिस ने की कार्रवाई

राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद कोटड़ा सावन का क्यारा में पिछले दिनों हुए भोजन कार्यक्रम में 3 लोगों मौत और 32 लोगों के बीमार होने के मामले में शराब को भी कारण माना जा रहा है। इसके लिए उस दौरान हथकढ़ शराब गांवों में बनने और बेचे जाने के मामले में समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए थे। इसी के चलते आबकारी विभाग हरकत में आया। आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की ओर से क्षेत्र में हथकढ़ शराब को लेकर आधा दर्जन गांवों में धावा बोलते हुए कार्रवाई की गई। इसमें छह हजार लीटर वॉश नष्ट करने के साथ ही 33 लीटर हथकढ़ जब्त की है। भट्टियों को नष्ट किया गया। तीन प्रकरण दर्ज किए गए।

जिला आबकारी अधिकारी नीलम लखारा के निर्देश पर आबकारी अधिकारी निरोधक भरत मीणा व पुलिस वृत्ताधिकारी राजेंद्रसिंह की अगुवाई में आबकारी निरीक्षक धंभुसिंह, गोगुंदा आबकारी सरदारसिंह, हेमराज निम्बाहेड़ा, धोलाराम खेरवाड़ा, देशराज मावली, खुमाणसिंह सलूंबर, अनिल गिर्वा, गणपत नाथद्वारा मय जाप्ता व कोटड़ा व पानरवा पुलिस जाप्ते के साथ कार्रवाई की गई। संयुक्त दल ने महाद, जैर, मामेर, कोटड़ा कस्बा, खोखरा, बेडाधर, सड़ा, जुड़ा, सुलाव में कार्रवाई । इसमें नदी, नालों के किनारे से छह हजार लीटर वॉश नष्ट किया। 33 लीटर हथकढ़ शराब जब्त किया।