Rajsamand आमेट के 12 खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयनित, जिले का करेंगे नेतृत्व
राजसमंद न्यूज़ डेस्क, राजसमंद आमेट के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लिकी के छात्र-छात्राओं द्वारा वॉलीबॉल और सॉफ्टबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर 12 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।संस्था के गायड सिंह चूंडावत ने बताया-बरार में आयोजित हुई जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कोच चंद्रदीप सिंह चुंडावत के नेतृत्व में लिकी की टीम ने हिस्सा लिया था। जिसमें बेहतर प्रदर्शन से लव कुमार पालीवाल और खुश पालीवाल का वॉलीबॉल में राज्य स्तरीय पर चयन हुआ है, जो अब दिनाक 4 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक सीकर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता राजसमंद जिले का नेतृत्व करेंगे ।
इसी तरह सॉफ्टबॉल में 19 वर्ष छात्र वर्ग मे निर्मल सिंह, भेरू सिंह और सॉफ्टबॉल 17 वर्ष छात्र वर्ग में किशन सिंह, हिमत सिंह 19 वर्ष छात्रा वर्ग में दुर्गा कंवर , मीना गुर्जर , रेणु कंवर, 17 वर्ष छात्रा में चंदा सुथार , खुशी पालीवाल , कोमल कंवर का राज्य स्तर पर चयन हुआ है जो अब 28 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक सिविलाइजेशन पीपरडा में आयोजित होने वाली राज्य स्तर हैतू प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक छात्रा वर्ग अजमेर में एवम छात्र वर्ग जिला नीम का थाना में आयोजित राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन होने पर विद्यालय परिवार सहित प्रधानाचार्य सुनील कुमार गुर्जर , महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष शंकर सिंह रावत , राजेंद्र शर्मा लक्ष्मण लाल रेगर , नवीक मंडल अध्यक्ष प्रकाश सिंह रावत , बबरी सिंह रावत प्रेम सिंह रावत समस्त ग्राम वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई।