Aapka Rajasthan

Vasundhara Raje In Gogunda: वसुंधरा राजे बोलीं- भाजपा के पास कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं, बल्कि विकास के ठोस और पक्के इरादे हैं

 
Vasundhara Raje In Gogunda: वसुंधरा राजे बोलीं- भाजपा के पास कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं, बल्कि विकास के ठोस और पक्के इरादे हैं
राजस्थान इलेक्शन डेस्क, जिले के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के सायरा के विसमा गांव में 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंची. जहां भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि जनता ने कांग्रेस को विदाई करने और भाजपा सरकार लाने का मन बना लिया है. ऐसी सरकार लाने का प्रण कर लिया है, जिसके पास प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस की तरह झूठे बादे नहीं, ठोस और पक्के इरादे है. भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किए वादे पूरे नहीं किए,

वह अब अपने अंतिम समय में झूठ की गारंटी से जनता को भ्रमित करना चाहती है, पर जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं है. राजे ने कहा कि जो योजनाएं हमारी सरकार ने शुरू की उन पर कांग्रेस की सरकार ने ताले लगा दिए. आज प्रदेश में अस्पताल है, पर डॉक्टर नहीं स्कूल है पर टीचर नहीं पद खाली है पर नौकरी नहीं बिजली है. पर करंट नहीं कांग्रेस सरकार ने फ्यूल सरचार्ज के नाम पर साढ़े 56 करोड़ की वसूली जाते-जाते 100 यूनिट बिजली फ्री कर यानी आपका पैसा आपसे ही छीन कर आपको बिजली फ्री के रूप में लौटा रहे है, 

लेकिन जीना ज्यादा दे रहे है बहुत कम हमारे समय में ट्रांसफॉर्मर 72 घंटे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं ट्रांसफॉर्मर खरीदने के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है. कांग्रेस के 5 सालों में बहन बेटियों के स्वाभिमान को चोट पहुंची. आये दिन निर्दोष लोगों की हत्याएं हुई बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुए 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करने का वादा आज तक पूरा नहीं 119 हजार से ज्यादा किसानों की जमीन कुर्क  हुई.  1350 किसानों ने आत्महत्या करके भी बेरोगारी भत्ता नहीं दिया. 19 बार पेपर लीक होने से 70 लाख युवाओं का भविष्य चौपट हुआ. युवा आत्महत्या कर रहें है नरेगा में समय पर पैसा नहीं कांग्रेस के इस कुराज में राजस्थान दुष्कर्म और अत्याचार, भष्ट्राचार, कर्ज, बेरोजगारी में कीर्तिमान बनाया. अब यह सरकार हार में भी कीर्तिमान बनाएगी. कार्यक्रम के अंत में भाजपा प्रत्याशी को विजयमाला पहनाई.