अजगर को बचाने वाला ये उम्मीदवार ऊंट पर बैठकर कर रहा है चुनाव प्रचार, चुनावी मैदान में पहले भी गाड़े थे झंडे
Nov 17, 2023, 13:36 IST
राजस्थान इलेक्शन डेस्क, विधानसभा चुनाव में हर सीट पर अपने समीकरण और प्रत्याशियों के चुनाव लड़ने का अपना अंदाज है. इस बार के कुंभलगढ़ सीट से ऐसे ही निर्दलीय प्रत्याशी की चर्चा हो रही है. जो सांप-अजगर को रेस्क्यू करने का काम करता है. वहीं, चुनाव प्रचार ऊंट पर बैठकर कर रहा है. तेजू टांक की दावेदारी क्षेत्र के लोगों के लिए चर्चा का मुद्दा भी बना हुआ है. जो की ओलादर गांव का रहने वाला है और पेशे से वन प्रेमी भी है. क्षेत्र में जब भी कभी वन्य जीवों को दिक्कत होती है तो तेजू निशूल्क इनका सेवा में भी पहुंच जाता है. किसी भी गांव-ढाणी में सांप और अजगर जेसे जीव दिख जाते हैं तो यह निशुल्क सेवा देने पहुंच जाता है. इस बार तेजू ने अपनी दावेदारी जताते हुए नामांकन भी ऊंट पर बैठकर किया था, जिसमें उसके साथ 8 से 10 जाने साथ में थे.
निर्विरोध जीता वार्डपंच का चुनाव
तेजू टांक ओलादर पंचायत में निर्विरोध वार्ड पंच के पद पर भी हैं. इसके अलावा तेजू क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर कुंभलगढ़ से विधानसभा जयपुर तक साइकिल यात्रा भी निकाली थी. जिसे करीब 2 महीने पूरा करने में लगा था. उन्होंने नामांकन के दौरान अपनी संपत्ति का ब्योरा भी बताया, जिसमें उसके पास कोई भी संपत्ति नहीं पाई गई.