Jaipur Elections से इन 9 प्रत्याशियों ने नाम लिया वापस, अब राजपाल भी हट सकते हैं पीछे
9 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये
निर्वाचन विभाग से आज जारी सूची के अनुसार विराटनगर से निर्दलीय प्रत्याशी सुंदर, आदर्श नगर से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद नदीम, रियाजुद्दीन और आबिद अहमद ने अपना नाम वापस ले लिया है। इनके अलावा बस्सी से नीलेश, सिविल लाइंस से रईस अहमद, शाहपुरा से प्रवीण कुमार व्यास, किशनपोल से आसिफ हुसैन और सांगानेर से रामअवतार ढाका ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के बाद अब जयपुर में प्रत्याशियों की संख्या 245 रह गयी है।
राजनीति गलियारों में राजपाल को लेकर चर्चा
जानकारों की माने तो पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता राजपाल सिंह शेखावत भी कल अपना नाम वापस ले सकते हैं। चर्चा है कि उन्होंने आज देर शाम गोकुलपुरा में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। इस बैठक में यह तय किया जा सकता है कि नामांकन पत्र वापिस लिया जाना चाहिए या नहीं। बताया जा रहा है कि पार्टी के कुछ पदाधिकारियों और केंद्रीय मंत्रियों ने राजपाल से संपर्क कर उनसे नाम वापस लेने का अनुरोध किया है। राजपाल के चुनाव लड़ने से बीजेपी उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सीधा नुकसान हो रहा है।
