स्मृति ईरानी ने कहा- यह चुनाव महिला की अस्मिता का चुनाव है, बेटी की सुरक्षा की गारंटी कौन पिता दे सकता है

राजस्थान इलेक्शन डेस्क, टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा के क्षेत्र में गुरूवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करती हुईं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजस्थान में महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला किया. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां बदलाव की जरूरत है और लोगों से अपील किया कि वो 25 नवम्बर को भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा की सरकार बनाएं. उन्होंने आगे कहा कि विजय की माला में एक मोती देवली-उनियारा की जीत का भी होगा. अपने भाषण की शुरुआत भारत माता के जयकारे के साथ करते हुए स्मृति ईरानी ने पहली लाइन में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, जिसने भारत के टुकड़े वाले नारे बाजों को समर्थन दिया, उसको मैंने अमेठी में पटकनी दी. स्मृति ईरानी ने कहा, मैं भैया दूज के दो दिन बाद आई हूं,आज यहां जो भाई मौजूद है उनसे पूछती हूं कि कैसा लगा उस भाई को जब भीलवाड़ा में बलात्कार के टुकड़े-टुकड़े कर भट्टी में डाल दिया जाता है, आज वह कौन सा पिता है, जो यंहा गारंटी दे सके कि बेटी शाम को घर सुरक्षित लौटेगी. उन्होंने कहा, यह धरती वीरांगनाओं ओर वीरो की धरती है और यंहा आदिवासी की बेटी को निवस्त्र करके घुमाया जाता है.
स्मृति ईरानी ने कहा, जिस भूमि पर बेटी का बलात्कार एक पुलिसवाला करें, वहां कैसे सुरक्षा की कोई सोच सकता है, जहां बेटी को निर्वस्त्र किया जाता है, बलात्कार होता है, टुकड़े टुकड़े कर जिंदा जलाया जाता है, यहां एक शिशिका को जिंदा जलाया जाता है और जब विधानसभा में इसकी चर्चा होती है तो एक मंत्री कहता है यह मर्दों का प्रदेश है. स्मृति ईरानी ने जोर देते हुए कहा, यह चुनाव महिला की प्रतिष्ठा का चुनाव है, पीएम मोदी कहते है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओ ओर लाडो के जन्म पर दो लाख पाओ. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना की शुरुआत की और राजस्थान में 70 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन मिला तो सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी की बदौलत मिला है.
गांधी परिवार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने पिछले चुनाव में कर्ज माफी का झूठा वादा किया था, लेकिन कांग्रेस सरकार ने कर्ज माफ करने की बजाय उल्टे किसानों की जमीनें नीलाम कर दी. उन्होंने कहा, मोदी सरकार से पहले गरीब सिर्फ बैंक को दूर से देखता था, लेकिन मोदी की के आने के बाद गरीब का बैंक में खाता भी खुला और भविष्य निधि योजना से बैंक खाते में पैसा भी गया. पेपर लीक कांड की चर्चा करते हुए उन्होंने सवाल किया, 'राजस्थान में पेपर लीक कौन करवा रहा है? हम कहते है तो कहते है हमने नहीं किया, तो सचिवालय में डेढ़ किलो सोना कहां से आया? यह पब्लिक है सब जानती,अच्छे-भले का फर्क पहचानती है. स्मृति ईरानी ने गुरूवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए भाजपा के घोषणा पत्र पर चर्चा की और बीजेपी की घोषणा पत्र में ढाई लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे की प्रशंसा की. इस दौरान राजस्थान में हुए पेपर लीक कांड की चर्चा करते हुए उन्होंने सवाल किया, 'राजस्थान में पेपर लीक कौन करवा रहा है? हम कहते है तो कहते है हमने नहीं किया, तो सचिवालय में डेढ़ किलो सोना कहां से आया? यह पब्लिक है सब जानती,अच्छे-भले का फर्क पहचानती है.