Aapka Rajasthan

Sachin Pilot Bambor Visit: बंबोर ग्राम पंचायत शुरू हुआ सचिन पायलट का चुनावी दौरा, हुआ जोरदार स्वागत

 
Sachin Pilot Bambor Visit: बंबोर ग्राम पंचायत शुरू हुआ सचिन पायलट का चुनावी दौरा, हुआ जोरदार स्वागत

राजस्थान इलेक्शन डेस्क, राजस्थान में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी हैं. विधानसभा चुनाव के मतदान का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही पक्ष-विपक्ष के नेता मरुधरा की धरती पर स्टार प्रचारकों के जरिए जनता को अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं, उसके साथ ही उन्हें बेहतर भविष्य और योजनाओं के बारे में बता रहे हैं. जानकारी के अनुसार, राजनैतिक दृष्टि से आज का दिन राजस्थान में काफी अहम गुजरने वाला है. आज प्रियंका गांधी राजस्थान में ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं करेंगी. सीएम अशोक गहलोत भी साथ जाएंगे. दूसरी ओर सीएम गहलोत आज उदयपुर, सागवाड़ा और चित्तौड़ दौरे पर रहेंगे. वहीं, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सीकर दौरे पर पहुंचेंगे. सचिन पायलट जयपुर में हैं वह भी चुनावी दौरे पर रहेंगे. चुनावी हलचल के बीच पीसीसी चीफ सुखजिंदर सिंह रंधावा भी जयपुर पहुंचे हैं.

टोंक पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट का चुनावी दौरा. हरचंदेड़ा गांव में नुक्कड़ सभा को किया संबोधित. युवाओं के साथ महिलाओं से सबसे पहले हाथ के निशान पर वोट डालने की अपील. बुजुर्ग महिलाओं ने पायलट का किया लाड दुलार. पायलट ने भी महिलाओं के स्नेह को जमकर सराहा.
  टोंक कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट के साथ अजीब वाकया हुआ. चुनावी दौरे के दौरान हरचंदेड़ा से निकलते ही गाड़ी खराब हुई. अचानक गाड़ी खराब होने के बाद सड़क किनारे टहल खेतों को निहारते पायलट नजर आए. काफिले में शामिल दूसरी गाड़ी में बैठकर दौरे पर पायलट रवाना हुए.
 
सीएम अशोक गहलोत आज उदयपुर में, सीएम गहलोत शाम करीब 6 बजे चुनावी को करेंगे संबोधित सम्बोधित. परशुराम चौराहे पर आयोजित होगी सीएम की चुनावी सभा. उदयपुर ग्रामीण प्रत्याशी डॉ. विवेक कटारा के समर्थन में आयोजित हो रही चुनावी सभा. सीएम की सभा की तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप, सभा स्थल पहुंच कटारा ने लिया तैयारियों का जायजा, कार्यकर्ता जुटे सभा को सफल बनाने में   
भाजपा के पांच नेता हिंडोली जाएंगे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और विजया राहटकर होंगे रवाना। जयपुर से सुबह 11 बजे होंगे हिंडोली के लिए रवाना.