Rajasthan Sankalp Patra: BJP ने लाडो प्रोत्साहन के तहत बेटियों को 21 साल तक लाखों रुपए देने का किया वादा
21 साल की होने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये
लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी बच्ची को छठी क्लास में 6 हजार रुपए, नौंवी क्लास में 8 हजार रुपए, 10वीं क्लास में 10 हजार रुपये, 12वीं क्लास में 14 हजार रुपए, प्रोफेशनल पढ़ाई के लिए 50 हजार रुपए मिलेंगे. वहीं 21 साल की होने पर उसके अकाउंट में 1 लाख रुपए एकमुश्त डिपोजिट किए जाएंगे.
BPL परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में मिलेगा LPG सिलेंडर
बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि सभी गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा. इसके अलावा पीएम मातृ वंदना योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता को 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये किया जाएगा और इसका 100 प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित किया जाएगा.
12वीं पास मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी
प्रत्येक जिले में महिला थाना और हर पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क एवं सभी प्रमुख शहरों में एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन करेंगे।#AgraniRajasthanKaSankalp pic.twitter.com/jJjKJ6wlWV
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 16, 2023
बीजेपी ने वादा किया है कि वे मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना शुरू करेंगे. इसके अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जाएगी. इसके अलावा महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक जिले में महिला थाना, हर थाने में महिला डेस्क और सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया जाएगा.