राजस्थान चुनाव में इस बार वोटर पर्ची में होगा QR कोड, स्कैन करते ही पता चल जाएगा कहां है बूथ
इस बार राजस्थान में 5 करोड़ से ज्यादा वोटर्स…
राजस्थान में इस बार 5.26 करोड़ से ज्यादा मतदाता सरकार का चुनाव करेंगे। विधानसभा चुनाव में इस बार युवा ही सरकार बनाएंगे। क्योंकि इस बार युवा वोटर्स करीब 2.73 करोड़ हैं। इनकी उम्र 18 से लेकर 39 साल है। इसमें 22 लाख 6 हजार से ज्यादा ऐसे वोटर्स हैं जो पहली बार वोट देंगे, जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है। वहीं 20 से 29 साल की उम्र के वोटर्स 1.32 करोड़ और 30 से 39 साल के एज ग्रुप के वोटर्स 11.85 करोड़ हैं। वहीं जयपुर जिले में 50 लाख 95 हजार 362 वोटर्स वोट डालेंगे।
जयपुर जिले में 4691 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग…
जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 4 हजार 691 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर 6420 बैलेट यूनिट, 5623 कंट्रोल यूनिट और 6089 वीवीपैट मशीनों से वोटिंग होगी। सांगानेर में 16 और झोटवाड़ा में 18 प्रत्याशी होने से प्रत्येक मतदान केन्द्रों के लिए दो-दो बैलेट यूनिट आवंटित की गई है। चुनाव आयोग की ओर से जिले के झोटवाड़ा में 347, बस्सी में 352, बगरू में 305, सांगानेर में 277, विद्याधर नगर में 274, आमेर में 273, दूदू में 270, फुलेरा में 250, जमवारामगढ़ में 237, चाकसू में 234, कोटपूतली में 224, चौमूं में 227, विराट नगर में 220, आदर्श नगर में 215, शाहपुरा में 213 हवामहल में 211, सिविल लाइन्स में 207, किशनपोल में 168 और मालवीय नगर में 185 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
