राजस्थान चुनावों से पहले बदलने जा रहा है प्रदेश कांग्रेस का ठिकाना, 80 करोड़ की लागत से बनेगी नई PCC
कांग्रेस समर्पण निधि की तर्ज पर धन जुटाएगी
कार्यकर्ताओं को बीजेपी की ही तर्ज पर ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता’ का मंत्र दिया जायेगा. राहुल गांधी पार्टी पदाधिकारियों को आईडी कार्ड देंगे ताकि उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ता होने पर गर्व की अनुभूति हो. नए भवन के लिए कांग्रेस समर्पण निधि की तर्ज पर धन जुटाएगी. बीजेपी की ही तरह कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं से नये भवन के निर्माण के लिए सहयोग राशि जमा करेगी. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा का दावा है कि इससे पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं का समर्पण बढे़गा.
55 हजार पदाधिकारियों को बुलाया गया है
बीजेपी पार्टी के संपूर्ण खर्च के लिए कार्यकर्ताओं के आगे झोली फैलाती है. इससे जमा होने वाली राशि से पार्टी का खर्चा चलता है. शिलान्यास के कार्यक्रम में ग्रासरूट के सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है. चुनावी जीत तय करने के लिए कांग्रेस ने शिलान्यास कार्यक्रम में 55 हजार पदाधिकारियों को बुलाया है. कांग्रेस के 52 हजार बूथ अध्यक्षों, 2200 मंडल अध्यक्षों, 400 ब्लॉक अध्यक्षों, 40 जिलाध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों को न्योता दिया गया है.
आक्रामक रणनीति का गवाह बनेगा नया भवन
नया भवन बीजेपी को हर मोर्चे पर घेरने के लिए आक्रामक रणनीति का गवाह बनेगा. पार्टी अब परंपरागत तौर तरीकों को छोड़ नई तकनीक और नये जमाने के बदलावों को आत्मसात कर भविष्य में मजबूत बनना चाहती है. इसलिए ऐसी बिल्डिंग बनाई जा रही है जिसमें सुविधाएं बीजेपी के कार्यालयों से कम नहीं होंगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसी भी चीज की कमी नहीं खलेगी. नए भवन के शिलान्यास पर पार्टी की निगाहें चुनावी जीत पर होगी.