राजस्थान कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए 4 लाख नौकरी, 50 लाख का चिरंजीवी बीमा, 400 में सिलेंडर के साथ किये क्या-क्या वादे ?

कांग्रेस ने किए किसानों, युवाओं और महिलाओं से कई वादे
4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी
किसानों के लिए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक MSP कानून लाया जाएगा।
चिरंजीवी बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रु किया जाएगा।
4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
पंचायत स्तर पर सरकारी नौकरी का नया कैडर बनाया जाएगा।
400 में मिलेगा गैस सिलेंडर
गैस सिलेंडर अभी 500 रु का मिल रहा है, उसे 400 रु किया जाएगा।
राज्य में RTE कानून लाकर इसके तहत निजी शिक्षण संस्थाओं में भी 12वीं तक की शिक्षा फ्री की जाएगी।
मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार में 125 से बढ़ाकर 150 दिन किया जाएगा।
छोटे व्यापारियों, दुकानदारों को 5 लाख रु तक का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध करवाने के लिए व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू होगी।
सरकारी कर्मचारियों को 9,18,27 के साथ चौथी वेतनमान श्रंखला व अधिकारियों को एपेक्स स्केल दिया जाएगा।
100 तक जनसंख्या वाले गांवों और ढाणियों को सड़क से जोड़ा जाएगा।
हर गांव एवं शहरी वार्ड में सिक्योरिटी गार्ड लगाए जाएंगे।
आवास का अधिकार कानून लाकर सभी को आवास दिए जाएंगे।
2030 तक प्रति व्यक्ति आय में राजस्थान नंबर 1 हमारा लक्ष्य – सीएम गहलोत
इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि मिशन 2030 के लिए 3.32 करोड़ लोगों ने सुझाव जिसके बाद यह जन घोषणा पत्र तैयार किया गया है और कांग्रेस ने हमेशा से ही मेनिफेस्टो को गंभीरता से लिया है क्योंकि हमारी सोच है कि वादा करो मत, करो तो निभाओ. गहलोत ने कहा कि बीजेपी वाले पेपर लीक को जो मुद्दा बना रहे हैं. इनसे पूछो, कहां इतनी कड़ी सजा का कानून जो राजस्थान ने बनाया है. वहीं उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा हमारा उद्देश्य है और हम केंद्र सरकार से भी मांग करते हैं कि राइट टू सोशल सिक्योरिटी कानून बने और 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में राजस्थान नंबर 1 हो यही हमारा सपना है.