Big Breaking राजस्थान कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद जारी की 33 प्रत्याशियों की पहली सूची, पीछे पीछे भाजपा ने भी जारी की 83 कैंडिडेट्स की सूची, यहाँ एक क्लिक पर जाने सारी डिटेल्स

राजस्थान इलेक्शन डेस्क, भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 83 उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया गया है. इस लिस्ट के अनुसार, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया इस बार भी झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी. जबकि बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को नागौर से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भैरोंसिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा, बीजेपी ने धरियावद विधानसभा क्षेत्र से कन्हैयालाल मीणा, मालपुरा-टोडारायसिंह से कन्हैया लाल चौधरी, बीकानेर-पश्चिम से जेठानन्द व्यास, बीकानेर-पूर्व से सिद्धि कुमारी, जोधपुर सूरसागर से देवेंद्र जोशी, पोखरण से महंत प्रताप पुरी, सिवाना से हमीर सिंह भायल, चौहटन से आदूराम मेघवाल, जालौर से जोगेश्वर गर्ग, सिरोही से ओटाराम देवासी, पिंडवाड़ा से समाराम गरासिया, रामकोली रेवदर से जग्गीराम कोली, बूंदी सीट से अशोक डोगरा को टिकट दिया गया है.
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 21, 2023
हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए मेवाड़ राजघराने के कुंवर विश्वराज सिंह मेवाड़ को नाथद्वारा से टिकट दिया गया है. जबकि डीडवाना की तीन विधानसभा सीटों, मकराना से सुमिता भींचर, परबतसर से मानसिंह किनसरिया और नावां से विजय सिंह चौधरी को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इतना ही नहीं, 2018 का विधानसभा चुनाव हारने वाले जितेंद्र गोठवाल को भी इस बार बीजेपी ने खंडार विधानसभा क्षेत्र से टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है. चर्चा के मुताबिक, बीजेपी ने इस बार कई नेताओं के टिकट काट दिए हैं. नागौर से विधायक मोहनराम की टिकट काटकर ज्योति मिर्धा को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि जायल से डॉ. मंजू बाघमार और मेड़ता से लक्ष्मण कलरु को टिकट दिया गया है. घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा का टिकट कटाकर पूर्व सांसद मानशंकर निनामा को दिया गया है. मकराना सीट से विधायक रूपाराम मुरावतिया का टिकट काटकर सुमिता भींचर को उम्मीदवार बनाया गया है.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। शनिवार को जारी पार्टी की पहली सूची में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इससे बुधवार को दिल्ली में इसी संदर्भ में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इससे पहले रविवार 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। पार्टी की ओर से मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा से कमल नाथ को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल पाटन से चुनाव मैदान में होंगे।
टिकट बंटवारे में किसकी चली, गहलोत बनाम पायलट के चर्चे
राजस्थान में कांग्रेस के आपसी कलह से कौन वाकिफ नहीं है। पिछले चार साल से गहलाेत और पायलट के बीच चली अदावत चुनाव से ठीक पहले भले ही एकजुटता में बदल गई लेकिन टिकट बंटवारे को लेकर फिर से रस्साकशी शुरू हो गई। कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने से पहले मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। इस बैठक में गहलोत और पायलट दोनों आमने-सामने बैठे नजर आए। हालांकि टिकट बंटवारे में किसकी चली इसका अंदाजा उम्मीदवारों की घोषणा से साफ पता लग रहा है।
पहली सूची में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों का नाम
कांग्रेस पार्टी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की पहली सूची में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों का नाम शामिल किया है। एमपी में कमलनाथ को छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ाया जा रहा है। छ्त्तीसगढ़ में सीएम रमन सिंह को पाटन से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया गया। वहीं उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के नाम की घोषणा अंबिकापुर से की गई है। इसी तरह तेलंगाना में कांग्रेस ने काेडंगल से प्रदेश अध्यक्ष और सांसद रेवंत रेड्डी टिकट दिया है।
तीन राज्यों की पहली सूची में 229 उम्मीदवारों के नाम
राजस्थान से पहले जारी की गई तीन राज्यों की पहली सूची में कुल 229 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई। मध्यप्रदेश में 144 उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ में 30 उम्मीदवार और तेलंगाना में 55 उम्मीदवारों को पहली सूची में जगह दी गई है।