राजस्थान कांग्रेस का घोषणा पत्र हुआ जारी, जाने घोषणा पत्र के वो 15 वादे जो तय करेगें अगले 5 साल

कांग्रेस के घोषणा पत्र की वे 15 बातें, जिन्हें आप जानना चाहते हैं
1-कांग्रेस सरकार राजस्थान में बीपीएल परिवारों को गैस सिलेण्डर पांच सौ रुपए में दिया जा रहा है। इसे भविष्य में 400 रुपए में दिया जाएगा।
2-ओपीएस को मजबूत करने के लिए लाएंगे कानून।
3-चार लाख सरकारी नौकरी मिलेंगी। कुल दस लाख रोजगार सृजन होगा।
4-राज्य में रोडवेज बसों में महिलाओं को वर्तमान छुट के अतिरिक्त निशुल्क यात्रा के लिए हर महीने एक फ्री कूपन।
5-निशुल्क चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत आने वाली परिवार की महिला मुखिया को मिलेगा स्मार्टफोन।
6-राज्य में कराई जाएगी जातिगत जनगणना। इसके बाद जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा।
7-मुख्यमंत्री निशुल्क चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा की राशि 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए वार्षिक की जाएगी। आरजीएचएस में आउटडोर व्यय सीमा 20 हजार से बढ़ाकर 40 हजार तक की।
8-चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आईवीएफ निशुल्क होगा।
9-चयनित वेतनमान 9,18, 27 के अतिरिक्त चौथा वेतनमान भी लागू करेंगे।
10-किसानों के लिए नवम्बर माह में प्रतिदिन आठ घंटे 3 फेज बिजली उपलब्ध कराएंगे।
11-मासिक धर्म चक्र के दौरान काम के समय में विशेष अवकाश का प्रस्ताव लागू करेंगे।
12-कार्यकाल के पहले वर्ष के भीतर एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।
13-सरकारी स्कूलों में 12 वीं कक्षा तक के बच्चों को दिया जाएगा मध्यान्ह भोजन।
14-व्यापक भागीदारी के लिए राजस्थान विधानपरिषद का गठन किया जाएगा।
15-पुलिस बल में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढाया जाएगा। इसमें महिलाओं को प्रतिनिधित्व 33 प्रतिशत किया जाएगा।