राजस्थान चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस की RLP-ASP ने बढ़ाई टेंशन, चंद्रशेखर आजाद का बेनीवाल पर बड़ा खुलासा

आजाद बोले- इस बार सत्ता की चाबी बेनीवाल के हाथ में होगी
आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जनता जब कांग्रेस से पिसती है तो बीजेपी को वोट देती थी और जब बीजेपी से पिसती थी तो कांग्रेस को वोट देती थी. राजस्थान की जनता के पास तीसरा विकल्प नहीं था. अब जनता के पास आरएलपी और एएसपी के रूप में तीसरा विकल्प भी है. जब ये विकल्प बना तो गांवों में जय भीम-जय तेजाजी महाराज के नारे गूंजने लगे. अब यह तीसरा विकल्प मजबूती के साथ राजस्थान में लड़ रहा है. सत्ता की चाबी हम लोग हनुमान बेनीवाल के हाथ सौंपने वाले हैं.
18 महीने कांग्रेस ने अपने MLA को संरक्षण दिया, अब BJP ने दिया टिकट
बाड़ी से गिर्राज सिंह मलिंगा को बीजेपी द्वारा टिकट दिए जाने से नाराज चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिस व्यक्ति ने एक दलित अधिकारी को पीटकर 22 जगह फ्रैक्चर कर दिया था. लेकिन, भाजपा ने उसी को टिकट दिया. ये बीजेपी का दलित प्रेम है. उसी विधायक को 17 से 18 महीने संरक्षण में रखने का काम कांग्रेस ने किया. चंद्रशेखर आजाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री वैसे तो सबके हैं. लेकिन, चुनाव के समय वो केवल बीजेपी का प्रचार करते हैं.
आजाद का दावा- राजस्थान में किंगमेकर बनेंगे हनुमान बेनीवाल
आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण ने दावा किया कि आरएलपी और एएसपी राजस्थान में इतनी सीटें लाएगी कि सत्ता की चाबी हनुमान बेनीवाल के हाथ में होगी और सरकार बनने के वक्त हनुमान बेनीवाल किंग मेकर की भूमिका में रहेंगे.