Aapka Rajasthan

Rajasthan Election 2023 की तैयारी को लेकर BJP ने झोंकी पूरी ताकत, दिग्गज नेता बिछाएंगे चुनावी बिसात

 
Rajasthan Election 2023 की तैयारी को लेकर BJP ने झोंकी पूरी ताकत, दिग्गज नेता बिछाएंगे चुनावी बिसात
राजस्थान इलेक्शन डेस्क, मरुधरा के महासमर में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी दिग्गज नेता दूसरे दिन भी राजस्थान के रण में चुनावी शतंरज की बिसात बिछाएंगे. प्रदेश में शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सहित बीजेपी के तमाम नेता चुनावी सभाएं करेंगे. अमित शाह तो अजमेर में करीब बीस किलोमीटर लंबा रोड़ शो करेंगे. राजस्थान में बीजेपी जबरदस्त तरीके से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. यही कारण है कि बीजेपी ने पीएम मोदी सहित अपने तमाम स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है. बीजेपी स्टार प्रचारकों की अलग अलग क्षेत्रों में दो से तीन या चार चुनावी सभाएं करवाई जा रही है. बीजेपी पूरे चुनावी रण को पूरी तरह कवर कर लेना चाहती है. पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में सभाएं कर रहे हैं ताकि प्रदेश की सभी 199 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके.

शाह की तीन सभाएं, रोड शो

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज राजस्थान के रण में पहुंचेंगे. शाह अजमेर में बीस किलो मीटर लंबा रोड शो करेंगे. शाह सुबह साढ़े दस बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. किशनगढ़ से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर हिंडौली पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 11.30 बजे हिंडौली, तथा दोपहर 1.30 बजे विजय नगर और दोपहर 3 बजे नसीराबाद में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 4.30 बजे अमित शाह अजमेर में रोड शो करेंगे. अजमेर उत्तर और अजमेर दक्षिण विधानसभाओं को कवर करते हुए 20 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला जाएगा.

नड्डा तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल भी चुनावी दौरे पर रहेंगे. जेपी नड्डा आज ओसियां, पीपाड़ और जैसलमेर में आमसभाएं करेंगे. जेपी नड्डा सुबह 10.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, सुबह 11.15 बजे ओसियां, फिर दोपहर 1 बजे पीपाड़ तथा दोपहर 3.15 बजे जैसलमेर में सभा को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे जेपी नड्डा जोधपुर में पदाधिकारियों की संगठनात्मक बैठक लेंगे . इसके बाद जेपी नड्ढा जोधपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

मीडिया से रूबरू होंगे गडकरी

केंद्रीय नितिन गडकरी आज मीडिया से रूबरू होंगे. गडकरी की शुक्रवार सुबह 11 बजे बीजेपी मीडिया सेंटर में पीसी होगी. पीसी के बाद गड़करी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. शाम चार बजे टोडाभीम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद शाम 5.30 बजे टोडाभीम से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दिल्ली पहुंचेंगे.

हेमंत बिस्वा सरमा की कल तीन सभाएं

असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा दो दिवसीय प्रवास पर कल राजस्थान आ रहे हैं. बिस्वा कल प्लेन से दोपहर 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट आएंगे. जयपुर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से सीकर के लिए जाएंगे. सीकर से उतरकर दोपहर एक बजे दांतारामगढ़ में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. इयके बाद 2.40 बजे खंडेला तथा शाम 4.30 बजे चौमूं में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. असम के सीएम बिस्वा का जयपुर ही रात्रि विश्राम करना प्रस्तावित है.