राजस्थान चुनावों में लगा भाजपा-कांग्रेस के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा, आज राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, खड़गे और सीएम गहलोत उदयपुर जिले में
राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सासंद राहुल गांधी वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। वे मंगलवार सुबह 10.20 बजे दिल्ली से विशेष विमान से रवाना होंगे, जो 11.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हैलीकॉप्टर से कुराबड़ के पास रामज गांव पहुंचेंगे, जहां 12 बजे आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे की सभा के बाद वे हैलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और दोपहर 2 बजे जालौर जिले के आकोली पहुंचेंगे।
मल्लिकार्जुन खड़गे
राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े जयपुर से विशेष विमान से रवाना होकर दोपहर 11.45 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 12 बजे मावली पहुंचेंगे, जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। एक घंटा मावली में ठहरने के बाद वापस हैलीकॉप्टर से 1.30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 1.45 बजे विशेष विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी मंगलवार अपराह्न 3.45 बजे डबोक पहुंचेंगे। वे जनार्दन राय नागर विद्यापीठ परिसर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे विशेष विमान से सुबह 11.10 बजे डबोक एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हैलीकॉप्टर से डूंगरपुर जाएंगे, जहां सभा होगी। डूंगरपुर से हैलीकॉप्टर से ही दोपहर 3 बजे भीलवाड़ा जाएंगे। वहां सभा के बाद 3.35 बजे एयरपोर्ट लौटकर डबोक की सभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे विशेष विमान से लखनाऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 12 बजे झाड़ोल विधानसभा क्षेत्र के कोटड़ा में आदिवासी समुदाय के बीच पहुंचेंगे। वे सिरोही से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर यहां पहुंचेंगे। कोटड़ा में सभा के बाद सीएम बांसवाड़ा जिले में घाटोल विधानसभा के मोटागांव पहुंचेंगे, यहां से शाम 4 बजे प्रतापगढ़ जिले के दलोट जाएंगे। दलोट से शाम 4.40 बजे हैलीकॉप्टर से रवाना होकर डबोक एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से विशेष विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।