Rahul Gandhi In Rajasthan: राहुल गाँधी आज उदयपुर, जालोर, बाड़मेर में करेगें महा जनसभाएं, जाने कितने बदल सकते हैं समीकरण

3 जनसभाओं को संबोधित करेंगे राहुल
राहुल गांधी आज उदयपुर, जालोर, बाड़मेर में चुनावी सभाएं करेंगे। जिसमें वे सुबह 11 बजे उदयपुर के वल्लभनगर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे जालोर के आकौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह दोपहर 3 बजे बाड़मेर के बायतु में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
जनसभाओं की तैयारी पूरी
आज उदयपुर, जालोर, बाड़मेर में होने वाली इन जनसभाओं के लिए सभी प्रत्याशियों द्वारा तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। राहुल गांधी की सभा को लेकर वल्लभनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। इसके अलावा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है।
25 नंवबर को मतदान
प्रदेश में 25 नंवबर को 199 विधानसभा सीट के लिए मतदान किया जाएगा। 23 नवंबर को प्रदेश शाम 5 बजे के बाद पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी के साथ 3 दिसंबर को स्थिति बिल्कुल साफ हो जाएगी।