PM Modi Jaipur Roadshow: PM मोदी का आज जयपुर में चुनावी रोड़ शो, नड्डा और शाह भी उतरेंगें राजस्थान के चुनावी रण में

6 बजे सांगानेरी गेट से शुरू होगा रोड़ शो
खुले रथ में प्रधानमंत्री का रोड शो शाम 6 बजे सांगानेरी गेट से शुरू होगा. शाम 6:20 बजे बापू बाजार, नेहरू बाजार होते हुए किशनपोल बाजार जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 6:40 बजे छोटी चौपड़ पहुंचेंगे। पीएम मोदी 6:50 बजे छोटी चौपड़ से त्रिपोलिया बाजार गेट पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शाम 7 बजे बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जौहरी बाजार होते हुए शाम 7:20 बजे सांगानेरी गेट पहुंचेंगे। पीएम मोदी शाम 7:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 7:40 बजे जयपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अंता, करौली और कोटा में पीएम की सभाएं
पीएम मोदी की पहली विजय संकल्प सभा अंता में दोपहर 12 बजे से होगी. इसके बाद वह कोटा में अपनी दूसरी विजय संकल्प सभा दोपहर 1:30 बजे से करेंगे। मोदी की तीसरी विजय संकल्प सभा करौली में दोपहर 3:45 बजे से होगी।
धोद, फतेहपुर और श्रीडूंगरगढ़ में नड्डा की जनसभा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजस्थान में मंगलवार को (21 नवंबर) को पहली आमसभा धोद में सुबह 11 बजे से होगी। नड्डा दूसरी आमसभा फतेहपुर में दोपहर 1 बजे से होगी। इसके बाद श्रीडूंगरगढ़ में दोपहर 3 बजे से नड्डा रोड शो करेंगे।
शाह की 3 जनसभा एक रोड़ शो
अमित शाह भी मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में तीन जनसभा और एक रोड शो करेंगे। पहली जनसभा किशनगढ़ बास में दोपहर 12:30 बजे से, दूसरी जनसभा नीम का थाना विधानसभा एरिया में दोपहर 2 बजे से, तीसरी जनसभा नवलगढ़ विधानसभा एरिया में दोपहर 3 बजे से होगी। अमित शाह का रोड शो सवाई माधोपुर में शाम 5 बजे से शुरू होगा।